पटना : छठ पूजा की तैयारियों को लेकर शनिवार को कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल ने अपने कार्यालय स्थित सभाकक्ष में बैठक किया. इस दौरान कमिश्नर ने पेसू के जीएम को छठ घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिये हैं.
Advertisement
आज छठ घाट के लिए बनेगा रास्ता
पटना : छठ पूजा की तैयारियों को लेकर शनिवार को कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल ने अपने कार्यालय स्थित सभाकक्ष में बैठक किया. इस दौरान कमिश्नर ने पेसू के जीएम को छठ घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि कहीं भी बिजली का तार लटकता हुआ न रहे. जहां ट्रांसफॉर्मर लगाना […]
उन्होंने कहा कि कहीं भी बिजली का तार लटकता हुआ न रहे. जहां ट्रांसफॉर्मर लगाना हो वहां लगा दें. एप्रोच रोड से घाट तक रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करें. पूजा समिति के आवेदन पर छठ घाटों पर बिजली का अस्थायी कनेक्शन दें. नगर निगम काे जेनरेटर की अलग से व्यवस्था की किया जाये ताकि लोड शेडिंग होने पर भी कहीं भी अंधेरा न हो.
अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल को निर्देश दिया कि छठ घाटों पर पुराने चापाकल अगर मरम्मति योग्य हैं, तो उसे मरम्मति कराएं. अगर मरम्मति योग्य नहीं है तो उखाड़ दिया जाये तथा आवश्यकतानुसार नये चापाकल या नल लगायें. कलेक्ट्रेट घाट में पानी का जल स्तर अधिक होने से 20 अक्तूबर तक रास्ता बनाने का निर्देश दिया.
सभी घाटों पर यूरिनल, शौचालय का निर्माण कर लगाएं साइनेज :
सभी घाटों पर यूरिनल एवं शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर उसपर साइनेज लगाने के निर्देश दिये गये हैं. घाटों पर चेन्जिंग रूम, नियंत्रण कक्ष एवं वाच टावर का निर्माण शीघ्र कराया जाये तथा ब्लू एवं वाइट रंग के साइनेज लगाये जाये. सभी चेन्जिंग रूम में गहरे रंग डबल लेयर का कपड़ा दिया जाये तथा उसकी उंचाई छह फीट से ज्यादा रहे.
एसपी ट्रैफिक से मांगा ट्रैफिक प्लान : सेक्टर-2 के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से गेट नंबर-89 से 93 तक लेवलिंग का काम पूरा करायें. गेट नंबर-93 से वाहनों को प्रवेश कराया जाये तथा गेट नंबर-92 गाड़ी की निकासी की जाये. एसपी ट्रैफिक से ट्रैफिक प्लान मांगा गया है.
23 तक दिखें वाच टावर, चेंजिंग रूम, यूरिनल, शौचालय : कमिश्नर ने कहा है कि सेक्टर-1 से सेक्टर-3 तक बैरिकेडिंग, वाच टावर, चेन्जिंग रूम, यूरिनल, शौचालय एवं घाट का कार्य 23 अक्तूबर से ही
दिखाई पड़े.
डीएम ने लॉ काॅलेज घाट से राजा घाट तक किया निरीक्षण
पटना. छठ पूजा की तैयारियों को लेकर डीएम कुमार रवि एवं एसएसपी गरिमा मलिक ने गंगा नदी के पटना लॉ कॉलेज घाट से राजा घाट तक पड़ने वाले सभी घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने सेक्टर पदाधिकारियों व नगर निगम, कार्यकारी एजेंसी, पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर घाटों की सफाई, सम्पर्क पथ का निर्माण, पार्किंग स्थल, शौचालय, चापाकल, चेजिंग रूम, यात्री शेड आदि का निर्माण करायेंगे.
वाच टावर, सीसीटीवी, नियंत्रण कक्ष बनवाने का कार्य प्रारंभ कराया जाये. पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि घाटों पर जमे हुए गाद को अधिक मजदूर रखकर 20 अक्तूबर तक हटवायें. घाट से गंगा नदी के वर्तमान जल स्तर के बीच के गड्ढे में जमा पानी निकालने में सहयोग करें.
खतरनाक घाट पर लगाएं साइनेज
कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग के सहयोग से खतरनाक घाटों की पहचान कर खतरनाक घाट का साईनेज लगायें.अभी तक बैरिकेडिंग का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उन्होंने निर्देश दिया कि कल से ही बैरिकेडिंग वाच टावर, शौचालय एवं यूरिनल का निर्माण करायें. डीएम ने पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि घाट के बाउण्ड्री की पहचान करें. घाट क पहचान के लिए फ्लैक्स लगायें. घाट के एप्रोच पथ की समतलीकरण एवं ठोकर को ठीक करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement