मसौढ़ी : स्टेशन पर गर्भवती महिला को मारा चाकू, हालत गंभीर
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन के प्लेटफाॅर्म दो पर रविवार की देर शाम ट्रेन पर सवार होने से पूर्व 26 वर्षीया गर्भवती महिला को तीन-चार की संख्या में रहे बदमाशों ने चाकू मार जख्मी कर दिया. खून से लथपथ महिला को परिजनों ने रहमतगंज स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. घटना की […]
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन के प्लेटफाॅर्म दो पर रविवार की देर शाम ट्रेन पर सवार होने से पूर्व 26 वर्षीया गर्भवती महिला को तीन-चार की संख्या में रहे बदमाशों ने चाकू मार जख्मी कर दिया.
खून से लथपथ महिला को परिजनों ने रहमतगंज स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. घटना की सूचना पर मसौढ़ी पुलिस व जीआरपी मौके पर पहुंची. नगर के कैलूचक मुहल्ले में बदमाशों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी. महिला के देवर मो शोहेल ने बताया कि भाभी का मायके नगर के मलकाना मुहल्ला में है.
यासमीन मायके के कुछ लोगों के साथ तारेगना स्टेशन से ट्रेन पकड़ ससुराल जा रही थी. रविवार की देर शाम तारेगना स्टेशन पर ज्यों ही पटना डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस आकर रुकी और यासमीन ट्रेन पर चढ़ने ही वाली थी कि इसी बीच अचानक तीन-चार बदमाश वहां पहुंचे और यासमीन को चाकू मार कैलूचक मुहल्ले की ओर भाग निकले.