पटना सिटी : प्रशासनिक मुस्तैदी के बीच पहलाम

पटना सिटी : चेहल्लुम के स्थापित सिपहर व ताजियों का पहलाम रविवार से आरंभ हो गया. स्थानीय चैलीटाड़ स्थित शाह बकार की तकिया करबला में आरंभ हुए पहलाम का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि शाह बकार की तकिया करबला चैलीटाड, पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय व पश्चिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2019 1:33 AM
पटना सिटी : चेहल्लुम के स्थापित सिपहर व ताजियों का पहलाम रविवार से आरंभ हो गया. स्थानीय चैलीटाड़ स्थित शाह बकार की तकिया करबला में आरंभ हुए पहलाम का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि शाह बकार की तकिया करबला चैलीटाड, पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय व पश्चिम दरवाजा में अस्थायी थाना खोला गया है. जहां पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. इधर अनुमंडल के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किया गया.
साथ ही नियंत्रण कक्ष भी डीसीएलआर अखिलेश कुमार की देखरेख में कार्य कर रहा है. चैलीटाड़ स्थित तकिया शाह बाकर करबला के मो जाविर मो. शरीफ उर्फ बिस्सू भाई ने बताया कि सुबह में फूलों का व शाम से अखाड़ों का पहलाम हुआ. सिपहर व ताजियों का पहलाम सोमवार को भी होगा.

Next Article

Exit mobile version