पटना : सही टाइम मैनेजमेंट से करें आइआइटी-जेइइ की तैयारी
पटना : इंखोर्न एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा रविवार को वेस्ट मॉन्टेसरी स्कूल में ‘फिल द गैप बिटविन यू एंड आइआइटी-जेइइ’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया. इस मौके पर कोटा से आये गणित के एक्सपर्ट शिक्षक प्रो कुमार मनोज कुमार ने कहा कि सही मार्गदर्शन व टाइम मैनेजमेंट के साथ तैयारी करें तो आइआइटी-जी […]
पटना : इंखोर्न एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा रविवार को वेस्ट मॉन्टेसरी स्कूल में ‘फिल द गैप बिटविन यू एंड आइआइटी-जेइइ’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया.
इस मौके पर कोटा से आये गणित के एक्सपर्ट शिक्षक प्रो कुमार मनोज कुमार ने कहा कि सही मार्गदर्शन व टाइम मैनेजमेंट के साथ तैयारी करें तो आइआइटी-जी में सफलता पाना उतना मुश्किल नहीं है. कोटा के छात्रों और पटना के छात्रों को कोई बहुत अंतर नहीं है. अब पटना में भी उस तरह के संस्थान हैं और छात्र अगर सही तरीके से गंभीरता के साथ तैयार करें तो यहां भी काफी स्कोप है.
इस मौके पर एक क्विज कांटेस्ट ‘कौन कितने पानी में’ का आयोजन भी किया. इस क्विज के जरिये छात्रों के मानसिक लेवल की जांच की गयी कि वे आइआइटी के लिए अभी तैयार हैं या नहीं. इस मौके पर सुभाषीश दास, अजय कुमार सिंह तथा यूसी झा ने भी अपने विचार रखे.