पटना : बैंक प्रबंधक के घर से जेवरात सहित दो लाख की चोरी
सीसीटीवी फुटेज पर मामले की हो रही जांच पटना : शहर के विद्यापुरी के वरीय प्रबंधक रंजीत कुमार के बंद घर में सोने-चांदी के जेवरात व सिक्के तथा नकद 25 हजार कुल करीब दो लाख रुपये मूल्य की चोरी हो गयी. पीड़ित मैनेजर हनुमान नगर स्थित सिंडिकेट बैंक में पोस्टेड हैं, जब अपने घर आये […]
सीसीटीवी फुटेज पर मामले की हो रही जांच
पटना : शहर के विद्यापुरी के वरीय प्रबंधक रंजीत कुमार के बंद घर में सोने-चांदी के जेवरात व सिक्के तथा नकद 25 हजार कुल करीब दो लाख रुपये मूल्य की चोरी हो गयी.
पीड़ित मैनेजर हनुमान नगर स्थित सिंडिकेट बैंक में पोस्टेड हैं, जब अपने घर आये तो मामले की जानकारी मिली. घटना के बाद उन्होंने तुरंत पत्रकार नगर थाने की पुलिस को फोन किया. पुलिस को दिये गये बयान में उन्होंने बताया कि कुछ काम से शाम चार बजे अपने परिवार के साथ बाजार गये थे, वहीं रात अाठ बजे आये तो देखा घर के दरवाजे का ताला तोड़ चोर अंदर घुसे. कमरे में रखे एक अलमीरा का लॉक तोड़ कर सोने के भारी जेवर, चांदी के सिक्के व नकद नहीं है. सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ है.
वहीं पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधक की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.