पटना : तीन घंटे में तीन फ्लैटों में एक साथ नकदी व जेवर की चोरी

घटना. राजीव नगर के एनटीपीसी फेज दो का मामला पटना : चोरों ने शनिवार की देर रात राजीव नगर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी फेज दो अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों से लाखों के जेवरात व नकदी रुपये की चोरी कर ली. एक ही गिरोह ने सभी घटनाओं को तीन घंटे के अंतराल में अंजाम दिया. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2019 1:38 AM
घटना. राजीव नगर के एनटीपीसी फेज दो का मामला
पटना : चोरों ने शनिवार की देर रात राजीव नगर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी फेज दो अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों से लाखों के जेवरात व नकदी रुपये की चोरी कर ली. एक ही गिरोह ने सभी घटनाओं को तीन घंटे के अंतराल में अंजाम दिया. घटना उस वक्त हुई जब तीनों ही फ्लैट के मालिक अपने-अपने घर से बाहर थे और गेट पर ताला बंद था. आश्चर्य की बात यह कि चोरों ने रात को दो से सुबह के पांच बजे भोर तक घटना को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस को रविवार को नौ बजे के बाद जानकारी मिली. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
फ्लैटों से उड़ाये लाखों के गहने : जानकारी के अनुसार एनटीपीसी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 201 में रहने वाले द्रीगेश दुक्कल, 203 के रिटायर एनटीपीसी के चंद्रेश्वर ठाकुर और 301 में रहने वाले अनिल कुमार के फ्लैट में चोरी हुई है. बिहटा में चिमनी का कारोबार करने वाले अनिल कुमार के घर से एक लाख के जेवरात की चोरी हुई है. उनके फ्लैट से गहना व नकदी कुल दो लाख रुपये के सामानों की चोरी हुई है. जबकि द्रीगेश के फ्लैट से एक सोने का सिक्का व कान का झुमका लेकर चोर फरार हो गये.
चोरों को फ्लैटों के बारे में थी जानकारी
तीनों मकान में ताला बंद होने की जानकारी चोरों को कैसे मिल गयी, और उन्हीं तीनों फ्लैट में चोरी हुई है. पुलिस इस मसले पर जांच कर रही है. अपार्टमेंट की देखभाल कर रहे रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि अपार्टमेंट के पीछे लोहे के तार से बाउंड्रीवाल को घेरा गया है. संबंधित तार को चोरों ने काट दिया और आसानी से परिसर में इंट्री कर गये. चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़ बड़े आसानी से हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद अनिल और चंद्रेश्वर ठाकुर अपने-अपने फ्लैट पहुंचे और पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करायी.
अपार्टमेंट में नहीं है सीसीटीवी कैमरा
फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बताया कि अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है. ऐसे में चोरों की शिनाख्त करना मुश्किल हो गया है. वहीं राजीव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के समय तीनों अपार्टमेंटों में ताला बंद था. अन्य फ्लैट के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version