Advertisement
पटना : नगर निगम की वेबसाइट है अधूरी, सूचनाएं भी गलत
पटना : पिछले वर्ष लाखों रुपये खर्च कर नगर निगम की वेबसाइट कोरि-डेवलप किया गया, ताकि शहरवासियों व आमलोगों को निगम से संबंधित बेसिक जानकारियां आसानी से मिल जाये. वेबसाइट डेवलप होने के बाद सिर्फ होम पेज आकर्षक दिखने लगा. इसके अलावा वेबसाइट पर योजना, टेंडर, अधिसूचना, वर्क ऑर्डर, ठोस कचरा प्रबंधन, पेयजल, नाला आदि […]
पटना : पिछले वर्ष लाखों रुपये खर्च कर नगर निगम की वेबसाइट कोरि-डेवलप किया गया, ताकि शहरवासियों व आमलोगों को निगम से संबंधित बेसिक जानकारियां आसानी से मिल जाये.
वेबसाइट डेवलप होने के बाद सिर्फ होम पेज आकर्षक दिखने लगा. इसके अलावा वेबसाइट पर योजना, टेंडर, अधिसूचना, वर्क ऑर्डर, ठोस कचरा प्रबंधन, पेयजल, नाला आदि से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिलती है. स्थिति यह है कि निगम अधिकारियों की अनदेखी की वजह से वेबसाइट पर प्रदर्शित पार्षदों की डिटेल्स भी गलत है.
निगम की वेबसाइट पर सर्विस ऑप्शन भी है. लेकिन, इसमें एक भी सुविधा घर बैठे नहीं मिल सकती है. इसकी वजह है कि सब के सब अंडर कंस्ट्रक्शन है.
पार्षदों का डिटेल्स गलत
नगर निगम में पार्षदों की संख्या 75 है. लेकिन, सिर्फ 36 पार्षदों का ही डिटेल्स वेबसाइट पर फीड किया गया है. यह डिटेल्स भी गलत है. वार्ड संख्या पांच पाटलिपुत्र अंचल में है और वार्ड के पार्षद दीपा रानी खान है. लेकिन, वेबसाइट पर दीपा रानी खान की वार्ड संख्या-सात और अंचल कंकड़बाग प्रदर्शित है. वार्ड संख्या-16 नूतन राजधानी अंचल में है और जय प्रकाश सिंह पार्षद है. लेकिन, जय प्रकाश सिंह के वार्ड 22सी व अंचल कंकड़बाग फीड किया गया है. वार्ड संख्या-11 के पार्षद रवि प्रकाश है, लेकिन वेबसाइट पर पिंकी कुमारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement