पटना : दीपावली एवं अन्य त्योहारों पर विशेषकर पटाखों के उपयोग से हो रहे ध्वनि व वायु प्रदूषण के खिलाफ जनचेतना के प्रसार के लिए रविवार को सुबह 11:00 बजे से देवी मंदिर अनिसाबाद मेंं, दोपहर 1:30 बजे से बेऊर बाजार तथा अपराह्न 4 बजे से इको पार्क में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. ये नुक्कड़ नाटक नवाब आलम की तरफ से निर्देशित थे.
इन नाटकों में राकेश प्रेम, रोहित कुमार, श्रवण कुमार, अमरेन्द्र कुमार, रंजीत, आमोद, छोटू कुमार एवं राधा कुमार, मोहन सहनी, राजीव रंजन त्रिपाठी एवं रविकांत ने अभिनय किया गया. इसे लोगों ने काफी सराहा. 21 अक्तूबर को सुबह 11:30 बजे पटना सिटी रेलवे स्टेशन के समीप, दोपहर 1:30 बजे पटना सिटी चौक के समीप और अपराह्न 4 बजे मालसलामी, रेलवे क्रासिंग/थाना के समीप नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जायेगा.