शहर में चला सघन चेकिंग अभियान
पटना : इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही शहर में अलर्ट जारी कर चप्पे-चप्पे पर गहन चेकिंग अभियान चलाया गया. दीपावली व छठ को देखते हुए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.
रविवार को शहर के शहरी इलाके जैसे कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, कंकड़बाग, एसकेपुरी, पत्रकार नगर, गांधी मैदान, पटना जंक्शन, एयरपोर्ट आदि भीड़-भीड़ वाले इलाके में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों को रोक कर पूछताछ की गयी और संदेह होने पर उनकी बैग की तलाशी ली गयी. इस आतंकी हमले के अलर्ट को अयोध्या केस पर आने वाले फैसले से जोड़ कर भी देखा जा रहा है.
आतंकियों का सॉफ्ट जोन रहा है पटना : पटना में 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान आतंकी और संदिग्ध दबोचे जा चुके हैं. सुरक्षा एजेंसियों की हर रिपोर्ट में पटना सीमा को अति संवेदनशील बताया जाता है.
नेपाल के रास्ते आतंकी सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर होते हुए आसानी से पटना पहुंच जाते हैं. पुलिस की मानें तो नेपाल में आइएसआइ ने भारत विरोधी गतिविधियों को संचालित करने के लिए इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन का गठन कराया था.
पटना सहित कई जिलों में अलर्ट
पटना, बेगूसराय, मधुबनी, अररिया, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, मुजफ्फरपुर, सासाराम, पश्चिमी चंपारण और पूर्व चंपारण में अलर्ट जारी करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर में कुछ आतंकी घुस आये हैं.
इससे राज्य सरकार ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है और सुरक्षा कर्मियों को चप्पे-चप्पे पर तैनात रहने के निर्देश दिये हैं. बताया जा रहा है कि ये आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसे हैं. सभी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार हैं. कहा गया है कि कुछ संदिग्ध कश्मीर से दिल्ली पहुचेंगे.
जंक्शन पर की गयी सघन जांच
पटना : आतंकी अलर्ट को लेकर पटना जंक्शन पर जीआरपी ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. रविवार को जीआरपी की टीम सर्कुलेटिंग एरिया के साथ साथ प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल व रेलवे ट्रैक के आसपास सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान यात्रियों के बैग की तलाशी की गयी. वहीं, आरपीएफ की टीम के साथ सीसीटीवी सर्विलांस के माध्यम से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. सघन चेकिंग की जा रही है.