पटना सिटी : जब्त मोबाइल डाटा खंगाल रही पुलिस सरगना की गिरफ्तारी को छापेमारी

पटना सिटी : खाजेकलां थाना पुलिस असली नोट को कलर प्रिंटर से निकाल कर बाजार में खपाने वाले गिरोह के पास से जब्त नौ मोबाइल फोन के डाटा को साइबर सेल की मदद से खंगालने में जुटी है. इससे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी हासिल हो सकेगी. इसके नेटवर्क को खंगालने का कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 8:37 AM
पटना सिटी : खाजेकलां थाना पुलिस असली नोट को कलर प्रिंटर से निकाल कर बाजार में खपाने वाले गिरोह के पास से जब्त नौ मोबाइल फोन के डाटा को साइबर सेल की मदद से खंगालने में जुटी है. इससे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी हासिल हो सकेगी. इसके नेटवर्क को खंगालने का कार्य साइबर सेल ने आरंभ कर दिया. आर्थिक अपराध कोषांग की टीम भी सोमवार को मामले में जांच-पड़ताल के लिए थाना पहुंची. थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि दारोगा श्रीकांत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कांड का अनुसंधानक दारोगा गोपाल सिंह को बनाया गया है. मामले में फरार मास्टरमाइंड मो सैयद जिशान उर्फ मैक्स की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इस मामले में और खुलासा होने की बात थानाध्यक्ष ने कही. वहीं पकड़े गये दोनों आरोपित मैक्स के भाई मो आमिन उर्फ इरफान व मो आमिर को सोमवार के दिन पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना कि रिमांड पर भी लेकर पूछताछ की जायेगी.
तीन हजार रुपये में खरीदा था कलर प्रिंटर
पुलिस की मानें तो पूछताछ में पकड़े गये दोनों आरोपितों ने मो. सैयद जीशान उर्फ मैक्स ने कुछ दिन पहले ही एक पुराना कलर प्रिंटर मशीन तीन हजार रुपये में खरीदा था. उसी प्रिंटर के सहारे वो असली नोट से रंगीन प्रिटिंग नोट के साइज को मिला कर नकली नोट तैयार करता था और बाजार में खपाता था.
पूछताछ में यह भी पता चला कि जीशान एक दफा नकली नोट लेकर बाजार में गया था, लेकिन चला नहीं पाया. इसके बाद वो फोटो शॉप से एडिटिंग कर नोट को तैयार करता था. खाजेकलां थाना पुलिस ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ फर्जी करेंसी प्रिंटिंग का मामला दर्ज हुआ है. नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि फरार मैक्स कई कांडों में वांछित अभियुक्त है. पुलिस टीम गुप्त सूचना के आधार पर उसे खोजने गयी थी.
इसी दरम्यान यह गोरखधंधा सामने आया. हालांकि पकड़े गये भाई इरफान का कहना है कि उसे धंधे के विषय में जानकारी नहीं है. बताते चले कि खाजेकलां थाना पुलिस ने चोआ लाल लेन स्थित मकान में छापेमारी कर इस गोरखधंधे का खुलासा किया था.

Next Article

Exit mobile version