पटना : छात्राओं ने डेढ़ घंटे तक बेली रोड रखा जाम प्रोवीसी ने पीजी क्लास को किया स्थगित
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज परिसर में को-एड पीजी क्लासेज चलाये जाने से उग्र सैकड़ों छात्राएं सोमवार को बेली रोड पर उतर पड़ीं. छात्राओं ने सुबह नौ बजे से लेकर 10:30 बजे तक कॉलेज के सामने सड़क को जाम रखा, जिसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक बेली रोड पर ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो गया. वाहनों की […]
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज परिसर में को-एड पीजी क्लासेज चलाये जाने से उग्र सैकड़ों छात्राएं सोमवार को बेली रोड पर उतर पड़ीं. छात्राओं ने सुबह नौ बजे से लेकर 10:30 बजे तक कॉलेज के सामने सड़क को जाम रखा, जिसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक बेली रोड पर ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो गया.
वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्राचार्य प्रो श्यामा राय के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी छात्राओं ने धरना समाप्त किया. वहीं, देर शाम पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रोवीसी जीके चौधरी ने हंगामा को देखते हुए फिलहाल पीजी कोर्स की क्लास को स्थगित कर दिया है.
लहराये पोस्टर, लगाये नारे : अाक्रोशित छात्राओं ने बेली रोड को जाम करने के साथ ही जम कर नारेबाजी भी की. छात्राएं ‘गर्ल्स कॉलेज में लड़कों की एंट्री नहीं चलेगी’, ‘लड़कियों के कॉलेज में लड़कों की एंट्री, समझो खतरे में पड़ गयी कंट्री’, ‘महिला कॉलेज कर रही पुकार, बंद करो यह अत्याचार’, ‘कॉलेज प्रशासन होश में आओ’ आदि का नारा लगाती दिखीं.
छात्राओं का कहना है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से आर्ट्स ब्लॉक में पीजी के कोर्स चलाये जा रहे हैं, जिसमें छात्र पढ़ने के लिए कॉलेज आ रहे हैं. महिला कॉलेज में इस तरह छात्रों का आना हमारी सुरक्षा पर खतरा है. छात्रों के आने से हम सभी में असहजता और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है.
निर्णय लेने तक चलता रहेगा विरोध : विरोध जता रही छात्राओं ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति जब तक हमारी बातों पर कोई निर्णय नहीं लेंगे, तब तक हमारा यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. छात्रा शैल ने कहा कि महिला कॉलेज बनाने का मकसद बस इतना है कि यहां सिर्फ छात्राएं पढ़ेंगी. एक भी छात्र की एंट्री होती है, तो वह महिला कॉलेज न रह कर को-एड कॉलेज कहलायेगा.
छात्राओं की बातों को ध्यान में रखते हुए फैसला वापस लिया गया है: प्रो चौधरी : जेडी वीमेंंस कॉलेज की छात्राओं के विरोध के बाद पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपना फैसला वापस ले लिया है. पीपीयू के प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि छात्राएं यूनिवर्सिटी आर्ट्स पीजी विभाग के क्लास संचालन का विरोध कर रही थी.
छात्राओं की बातों को ध्यान में रखते हुए अभी फैसला वापस ले लिया गया है. पीजी की क्लास कहां चलेगी यह आगे तय होगा. वहीं कॉलेज की प्राचार्या प्रो श्यामा राय ने कहा कि मुझे छात्राओं को लेकर चिंता है.