पटना सिटी : फरार मास्टरमाइंड की तलाश में छापेमारी

पटना सिटी : खाजेकलां थाना पुलिस ने कलर प्रिंटर से निकाल कर बाजार में खपाने वाले गिरोह के फरार मास्टरमाइंड मो सैयद जिशान उर्फ मैक्स की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. पकड़े गये दोनों आरोपितों में मैक्स के भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 8:55 AM
पटना सिटी : खाजेकलां थाना पुलिस ने कलर प्रिंटर से निकाल कर बाजार में खपाने वाले गिरोह के फरार मास्टरमाइंड मो सैयद जिशान उर्फ मैक्स की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
पकड़े गये दोनों आरोपितों में मैक्स के भाई मो आमिन व मो आमिर ने पुलिस को बताया कि नशे की लत व फिजूलखर्ची को पूरा करने के लिए यह काम करता था. यू-ट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीख कर दोनों चार से पांच सौ रुपये की जरूरत को पूरा करते थे.
पुलिस की मानें तो यह लोग छोटे नोट का ही नकल प्रिंटर से करते थे. घर से बरामद मैग्जीन व गोली मामले में पुलिस ने बताया कि जब्त सामान मैक्स का है. कुछ दिन पहले ही दोनों भाई और काजमी बेगम निवासी मो सोनू के बेटे आमिर के साथ मिल कर नोट छपाई के लिए प्रिंटर मशीन व कागज की खरीदारी की थी.

Next Article

Exit mobile version