मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी का तेघड़ा से हुआ अपहरण

मोकामा/बेगूसराय : मोकामा मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार निश्छल का अपराधियों ने मंगलवार को अपहरण कर लिया. यह वारदात बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के कौआटाल पुल के पास हुई. बताया जा रहा है कि मोकामा से रोसड़ा जाने के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी अपने निजी वाहन विटारा ब्रिजा पर सवार थे. तेघड़ा थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 8:55 AM
मोकामा/बेगूसराय : मोकामा मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार निश्छल का अपराधियों ने मंगलवार को अपहरण कर लिया. यह वारदात बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के कौआटाल पुल के पास हुई. बताया जा रहा है कि मोकामा से रोसड़ा जाने के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी अपने निजी वाहन विटारा ब्रिजा पर सवार थे. तेघड़ा थाना क्षेत्र में बोलेरो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें अगवा कर लिया.
वहीं घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पखठौल के पास कार्यक्रम पदाधिकारी का निजी वाहन लावारिस हालत में छोड़ दिया गया. बाद में तेघड़ा पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर वाहन जब्त कर मामले की जांच शुरू की. तेघड़ा. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम द्रष्टया यह अपहरण का मामला प्रतीत होता है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि आपसी विवाद में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.
इस मामले में मोकामा पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. मोकामा मनरेगा कार्यालय में हाल में हुए विवादों को इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. इधर बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने मोकामा इलाके में छापेमारी के लिए टीम गठित की है. लेकिन अगवा हुए अधिकारी का पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में अहम सुराग हाथ लगा है.

Next Article

Exit mobile version