पटना :चार दिन के बच्चे की मौत परिजनों ने किया हंगामा

पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग कैनाल रोड स्थित उदयन अस्पताल में चार दिन के मासूम नवजात की मौत के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया. जानकारी के अनुसार खगड़िया जिले के रहने वाले नीतीश कुमार की पत्नी ने चार दिन पहले बेटे को जन्म दिया. तबीयत खराब हुई, तो परिजनों ने उदयन अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 9:05 AM
पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग कैनाल रोड स्थित उदयन अस्पताल में चार दिन के मासूम नवजात की मौत के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार खगड़िया जिले के रहने वाले नीतीश कुमार की पत्नी ने चार दिन पहले बेटे को जन्म दिया. तबीयत खराब हुई, तो परिजनों ने उदयन अस्पताल में सोमवार की देर रात करीब 12 बजे भर्ती कराया. लेकिन, बच्चे में सुधार नहीं हुई और मंगलवार को दोपहर बच्चे की मौत हो गयी.
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. नाराज परिजनों ने बच्चे की मौत के बाद उसका शव अस्पताल परिसर में रख हंगामा किया. इतना ही नहीं परिजनों ने रोड जाम कर दिया. करीब एक घंटा तक अस्पताल के बाहर हंगामा होता रहा. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को हटाया. मृत बच्चे के पिता नीतीश कुमार ने कहा कि भर्ती होने से पहले डॉक्टरों ने पूरा पैसा जमा करा लिया. लेकिन, जब तबीयत में सुधार नहीं आया, तो उन्होंने डॉक्टरों को इसकी सूचना दी, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया.
हमारे यहां चार दिन का बच्चा रविवार की रात 11.39 बजे भर्ती हुआ था. वह वेंटिलेटरी सपोर्ट पर आया था और उसकी हालत बहुत खराब थी.
हमने भर्ती करने से मना कर दिया, तो परिजन आरजू मिन्नत करने लगे. इसके बाद हमने मानवीय आधार पर भर्ती लेने के बाद पल-पल की रिपोर्ट दी. पर जब मौत के बाद वेंटिलेशन हटाया, तो इसी बात को लेकर उन्होंने हंगामा किया. हम कोई भगवान तो हैं नहीं, इलाज ही कर सकते हैं.
– नीरज कुमार, जीएम, उदयन अस्पताल

Next Article

Exit mobile version