लोगों को किया जायेगा जागरूक : इंद्रेश
पटना : भारत में पूर्ण एनआरसी लागू करने और जनसंख्या नियंत्रण करने की शुरुआत बिहार से होगी. बिहार के लोगों को एकजुट होकर जन आंदोलन करने की जरूरत है.
इसके लिए बिहार में इसकी जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर और संजय पासवान को दी गयी है. साथ ही टीम में बांकीपुर विधायक नितिन नवीन के साथ अन्य लोग होंगे, जो लोगों को एनआरसी के बारे में समझायेंगे. ये बातें मंगलवार को एएन सिन्हा इंस्टीटयूट में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की ओर से आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहीं.
उन्होंने कहा कि बिहार को दंगा मुक्त बनाना है और वैसे नेताओं से दूरी बनानी है, जो यह कहते है कि एनआरसी के बाद बहुत से लोगों को देश छोड़ना पड़ेगा. वो झूठ बोलते है और इस तरह के नेता सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं. भारत में हर धर्म के लोगों को शरण दी है और उनके धर्म का सम्मान किया है. उन्होंने वीर सावरकर के बारे में कहा कि जब इन्हें भारत रत्न देने की बात हुई, तो कांग्रेस को तकलीफ हुई.
क्योंकि उनके परिवार में ऐसा कोई नहीं है, जिनको भारत रत्न मिले. इसी कड़ी में आगे कहा कि देश विभाजन में कांग्रेस के नेताओं ने हस्ताक्षर किया था और आजादी स्वतंत्रता सेनानियों ने दिलायी थी. अयोध्या के मामले में इंतजार करना चाहिए. फल अच्छा मिलेगा.जनसंख्या विस्फोट के बाद देश में जल संकट बढ़ेगा, गरीबी और बेरोजगारी बढ़ेगी. एेसे में आने वाली पीढ़ी पानी के लिए कहीं खून ना बहाने लगे. इसलिए हमें जागरूक होना होगा और जनसंख्या, पर्यावरण को बचाना होगा.