पटना : अपर सचिव के नेतृत्व में बनी टीम, 15 दिनों में पूरी होगी जांच
पटना : बिहार संग्रहालय मामले की जांच के लिए मंगलवार को विकास आयुक्त के अनुमोदन से कला संस्कृति विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया. इस तीन सदस्यीय जांच समिति में क्षेत्रीय उपनिदेशक, संग्रहालय निदेशालय, पटना अरविंद महाजन और सहायक या़ंत्रिक वित्तीय सलाहकार, कला […]
पटना : बिहार संग्रहालय मामले की जांच के लिए मंगलवार को विकास आयुक्त के अनुमोदन से कला संस्कृति विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया. इस तीन सदस्यीय जांच समिति में क्षेत्रीय उपनिदेशक, संग्रहालय निदेशालय, पटना अरविंद महाजन और सहायक या़ंत्रिक वित्तीय सलाहकार, कला संस्कृति ओम प्रकाश शामिल किये गये हैं. समिति बुधवार से मामले की जांच शुरू करेगी और 15 दिनों में रिपोर्ट देगी.