profilePicture

चुनावी बिगुल : दिल्ली में जदयू का प्रशिक्षण शिविर, बोले नीतीश-पूरे देश में हो शराबबंदी

नयी दिल्ली : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे देश में शराबबंदी लागू होनी चाहिए. दिल्ली में भी ऐसा किया जाना चाहिए. बिहार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है और इसका सामाजिक प्रभाव देखा जा सकता है. इससे राज्य में सामाजिक सौहार्द का वातावरण मजबूत हुआ है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 6:51 AM
an image
नयी दिल्ली : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे देश में शराबबंदी लागू होनी चाहिए. दिल्ली में भी ऐसा किया जाना चाहिए.
बिहार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है और इसका सामाजिक प्रभाव देखा जा सकता है. इससे राज्य में सामाजिक सौहार्द का वातावरण मजबूत हुआ है और अपराध की घटनाओं में व्यापक कमी आयी है.
लोग बचत कर उस पैसे से दूसरी चीजें खरीद रहे हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध व सड़क हादसाें में भी कमी आयी है. ऐसे में देश भर में शराबबंदी के िलए आंदोलन चलाने की जरूरत है. वह बुधवार को दिल्ली के बदरपुर में पार्टी के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे. जदयू ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में इस शिविर का आयोजन किया था. झारखंड के बाद पार्टी दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. यही नहीं, पार्टी सभी 70 सीटों पर भी चुनाव लड़ सकती है.
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश इकाई और राज्य के प्रभारी तय करेंगे कि दिल्ली में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है. किसको चुनाव लड़वाना है. चुनाव प्रचार के लिए बिहार से भी लोग आयेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली पूरे देश का है.
यहां बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों लोग रहते हैं. दिल्ली के विकास में बिहार के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है. दिल्ली में बिहार के लोगों का इतना ज्यादा काम है कि अगर बिहार के लोग एक दिन काम नहीं करने की ठान लें तो दिल्ली ठहर जायेगी.
उन्होंने दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की मांग की और कहा कि ऐसे करने से वहां रह रहे लाखों लोगों को मूलभूत सुविधा मिल पायेगी.
बिहार सरकार के कामकाज की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रचार के बजाय काम में विश्वास करती है. बिहार सरकार सबसे कम राशि विज्ञापन पर खर्च करती है. कुछ लोग यह भूल जाते हैं कि यह पैसा आम लोगों का है. काम करने वाले किसी तरह के प्रचार की जरुरत नहीं होती है और काम नहीं करने वाला अधिक प्रचार करता है. बिहार सरकार समाज के हर वर्गों के लिए काम कर रही है. न्याय के साथ विकास के मूलमंत्र पर सरकार काम कर रही है.
बिहार में नारी सशक्तीकरण का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पहला राज्य है, जिसने पंचायतों में 50% आरक्षण दिया. शिक्षा के क्षेत्र में पोषक योजना शुरू की गयी है, जिससे लड़कियां भी बड़ी संख्या में स्कूल तक पहुंची हैं. नौवीं क्लास में साइकिल योजना से वातावरण बदला है. लड़कियों को भी साइकिल योजना से जोड़ा है. प्रशिक्षण शिविर के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने दिल्ली प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री संजय झा को बधाई दी.
अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
शिविर में दिल्ली जदयू के प्रभारी और राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुराने बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोगों के वोट से लोग दिल्ली में राज करते हैं, लेकिन जब इनके लिए काम करने की बारी आती है, तो यही लोग कहते हैं कि बिहार के लोग 500 रुपये लेकर दिल्ली आ जाते हैं इलाज कराने.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बिहार में किये काम के आधार पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती से लोगों के बीच जायेंगे. शिविर में सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, पवन कुमार वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, बैद्यनाथ महतो, रामप्रीत मंडल, दुलार चंद गोस्वामी व सुनील कुमार पिंटो, युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार व कोषाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद भी मौजूद थे.
दिल्ली को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा
बिहार सरकार के काम के कारण आज गर्व से अपने को बिहारी कहते हैं
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से बिहार सरकार के अच्छे काम से लोगों को अवगत कराने को कहा. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में रहने वाले बिहारी लोगों को नकारात्मक भाव से देखा जाता था और लोग अपनी पहचान बताने से हिचकते थे. लेकिन बिहार सरकार के काम के कारण आज गर्व से बिहार के लोग खुद को बिहारी कहते हैं. बिहारी किसी पर बोझ नहीं हैं, बल्कि अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version