पटना : दरभंगा में तस्करी की 129 किलो चांदी व 79 लाख कैश बरामद

पटना : नेपाल से बिना कस्टम ड्यूटी दिये तस्करी कर सोना-चांदी लाकर जमा करने की सूचना पर केंद्रीय कस्टम विभाग की विशेष टीम ने दरभंगा के बड़ा बाजार मोहल्ले में मेसर्स ललित कृष्ण अग्रवाल नाम की ज्वेलरी दुकान में छापेमारी की़ इसमें बिना दस्तावेज के 129 किलो 500 ग्राम चांदी व 79 लाख रुपये बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 8:40 AM
पटना : नेपाल से बिना कस्टम ड्यूटी दिये तस्करी कर सोना-चांदी लाकर जमा करने की सूचना पर केंद्रीय कस्टम विभाग की विशेष टीम ने दरभंगा के बड़ा बाजार मोहल्ले में मेसर्स ललित कृष्ण अग्रवाल नाम की ज्वेलरी दुकान में छापेमारी की़ इसमें बिना दस्तावेज के 129 किलो 500 ग्राम चांदी व 79 लाख रुपये बरामद किये गये. इसमें चांदी के गहने भी बरामद हुए हैं.
बाजार में बरामद चांदी की कीमत 53 लाख आंकी गयी है़ छापेमारी में जीएसटी में चोरी का मामला सामने आया है़ बरामद रुपये बिक्री के हैं. जांच में अवैध रूप से दूसरे देश से चांदी और सोना की तस्करी की बात सामने आयी है़ छापेमारी में संयुक्त आयुक्त आशुतोष शर्मा, अशोक आइच, अभिषेक कमल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में कस्टम आयुक्त रंजीत कुमार ने कहा कि अवैध व्यापार करने वाले ऐसे व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version