बिहार उपचुनाव परिणाम : सुशील मोदी बोले, लोकतंत्र में जनता का फैसला सबसे ऊपर, गहन समीक्षा की जाएगी
पटना:उपमुख्यमंत्रीसुशील मोदी ने ट्वीटकर कहा है कि बिहार विधानसभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला. दरौंदा में एनडीए के विद्रोही प्रत्याशी ने जीत पायी, जबकि वहां राजद तीसरे स्थान पर रहा. नाथनगर में एनडीए का उम्मीदवार जीता. समस्तीपुर लोकसभा सीट जीत कर तो हमने संसदीय चुनाव की सफलता दोहरायी. […]
पटना:उपमुख्यमंत्रीसुशील मोदी ने ट्वीटकर कहा है कि बिहार विधानसभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला. दरौंदा में एनडीए के विद्रोही प्रत्याशी ने जीत पायी, जबकि वहां राजद तीसरे स्थान पर रहा. नाथनगर में एनडीए का उम्मीदवार जीता. समस्तीपुर लोकसभा सीट जीत कर तो हमने संसदीय चुनाव की सफलता दोहरायी. लोकतंत्र में जनता का फैसला सबसे ऊपर है, इसलिए इसकी गहन समीक्षा की जाएगी और जो कमी रह गयी है, उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.
सुशील मोदी ने आगे कहा कि वर्ष 2009 में बिहार की पहली एनडीए सरकार के समय विधानसभा की 18 सीटों पर हुए उपचुनाव में दो तिहाई सीटों पर विरोधी दलों के उम्मीदवार जीते थे, लेकिन साल भर बाद 2010 में जब आम चुनाव हुआ, तब एनडीए ने तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार में वापसी की थी. वह शानदार जीत ऐसी थी कि कई चुनाव-पूर्व अनुमान धराशायी हो गए थे. संसदीय राजनीति में उपचुनाव इतने स्थानीय मुद्दों पर होते हैं कि इनके परिणाम न मुख्य चुनाव को प्रभावित करते हैं, न कोई विश्वसनीय संकेत साबित होते हैं. हमें पूरा भरोसा है कि एनडीए 2020 में 2010 की सफलता दोहरायेगा.