पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. बिहार कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार ने सरकारी सेवकों को दीपावली गिफ्ट दिया है. बिहार सरकार ने राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में पांच फीसदी का इजाफा किया है. इससे महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़कर के 17 फीसदी हो गया है. इस घोषणा का लाभ कर्मचारियों के अलावा लगभग सेवानिवृत कर्मचारियों को भी मिलेगा. यह भत्ता 1 जुलाई 2019 से लागू होगा.
जानकारी के मुताबिक राज्य कर्मियों एवं पेंशनधारियों को अक्टूबर महीने के वेतन में ही बढ़ेहुए महंगाईभत्ते का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही बिहार कैबिनेट ने राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्ति एवं सेवा शर्त नियमावली 2008 में संशोधनका फैसला लिया है. वहींसरकारने पुलिस मैनुअल में बदलाव, सीधी भर्ती के लिए न्यूनत्तम ऊंचाई का पुनर्निर्धारण, पुलिस हस्तक 1978 में संशोधन पर मंजूरी दी है. जबकि, गंगोता जाति कोएसटी का दर्जादियेजानेकानिर्णय लियागयाहै.इसकीअनुशंसा केंद्र सरकार को भेजा जायेगा.