विधानसभा उपचुनाव परिणाम के बाद चिराग पासवान का लोजपा में बढ़ा कद

पटना : विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए की हार लेकिन लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत से लोजपा को बिहार में आॅक्सीजन मिल गयी है. प्रदेश प्रभारी एवं लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान का भी कद बढ़ गया है. प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के हाजीपुर से सांसद चुने जाने के बाद यह जिम्मेदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 7:46 AM

पटना : विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए की हार लेकिन लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत से लोजपा को बिहार में आॅक्सीजन मिल गयी है. प्रदेश प्रभारी एवं लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान का भी कद बढ़ गया है. प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के हाजीपुर से सांसद चुने जाने के बाद यह जिम्मेदारी चिराग को मिली थी. बतौर प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष चिराग उनका यह पहला चुनाव था. ऐसे में समस्तीपुर का चुनाव उनकी प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ था.

लोकसभा उपचुनाव में मिली इस जीत के बाद चिराग पासवान ने शुक्रवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस काॅन्फेंस बुलायी है. सूत्रों से मिली जानकारी के इसमें वह पार्टी विस्तार अथवा संगठन को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

पूर्व में यह तय किया गया था कि समस्तीपुर के चुनाव परिणाम तय करेंगे कि संगठन में किसको क्या जिम्मेदारी मिलेगी. पूर्व विधान पार्षद व लोजपा के वरीय नेता विनोद कुमार सिंह ने समस्तीपुर की जीत का श्रेय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के कुशल प्रबंधन को दिया है. सिंह ने कहा कि चिराग ने बेहतर चुनावी प्रबंधन कर यह साबित कर दिया कि उनकी रणनीति के सामने विरोधी कहीं नहीं टिकते.

उपचुनाव में भी उन्होंने अपनी क्षमता दिखा दी. हायाघाट के प्रभारी बनाये गये विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर काम करने वाली सरकार और विकास कार्यों का भी इस जीत में अहम योगदान है.

मौजूदा विधानसभा उपचुनाव परिणाम का आगामी विधानसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा. एनडीए के पास नीतीश कुमार का चेहरा है, जबकि महागठबंधन चेहरा विहीन है. चुनावी जीत पर पार्टी की ओर से खुशी प्रकट करते हुए प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने बताया कि चिराग पासवान की मेहनत रंग लायी है.

Next Article

Exit mobile version