दानापुर : गंगा घाटों व तालाबों की युद्ध स्तर पर करें सफाई
छठपूजा को ले एसडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक दानापुर : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को एसडीओ तरणजोत सिंह ने सीओ, बीडीओ व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. एसडीओ श्री सिंह ने सीओ व कार्यपालक पदाधिकारियों को 28 अक्तूबर तक अनुमंडल के सभी घाटों को पूरा करने […]
छठपूजा को ले एसडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक
दानापुर : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को एसडीओ तरणजोत सिंह ने सीओ, बीडीओ व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. एसडीओ श्री सिंह ने सीओ व कार्यपालक पदाधिकारियों को 28 अक्तूबर तक अनुमंडल के सभी घाटों को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को छठव्रत को देखते हुए गंगा घाटों व तालाब का युद्ध स्तर पर सफाई कार्य करने को कहा है. साथ ही छठ घाटों पर जानेवाले पहुंच पथ की मरम्मत व सफाई करने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही खतरनाक घाटों को चिह्नित कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. गंगा घाटों में बैरिकेडिंग करने व लाइट लगाने का भी निर्देश दिया गया है.
साथ ही घाटों पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम समेत शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. नगर पर्षद क्षेत्र के छठ घाटों , खगौल के नहर व तालाब, मनेर व बिहटा के गंगा घाटों व नौबतपुर में तालाब व नदी घाटों की युद्ध स्तर पर सफाई करने का निर्देश दिया गया है, जिससे व्रतियों को अर्घ देने में कोई परेशानी नहीं हो. बैठक में डीसीएलआर रवि राकेश, सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीडीओ देवेंद्र कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, मनेर, बिहटा, नौबतपुर के सीओ व बीडीओ व खगौल नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे.
गंगा घाटों की सफाई शुरू
दानापुर. छठ व्रत को लेकर नगर पर्षद व छावनी पर्षद प्रशासन द्वारा गंगा घाटों की सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है. नगर पर्षद क्षेत्र के रामजीचक से इमलीतल व शाहपुर से दाउदपुर घाटों की साफ-सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं छावनी प्रशासन ने कचहरी घाट से इमलीतल गंगा घाटों का सफाई कार्य शुरू कर दिया है.
बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि नासरीगंज, जहाज घाट व नारियल घाट समेत आदि घाटों की सफाई कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वही गंगा का जल स्तर धीरे-धीरे घटने पर घाटों पर दलदल व कीचड़ होने के कारण इस बार व्रतियों को अर्घ देने में भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी.