पटना विश्वविद्यालय में पांच सौ करोड़ रुपये घाटे का बजट

पटना : पटना विश्वविद्यालय में गुरुवार को सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से बजट पर चर्चा हुई जिसे 14 नवंबर को सीनेट की बैठक में रखा जाना है. बैठक में बजट को स्वीकृति मिल गयी है. बजट फिलहाल गोपनीय है लेकिन सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके तहत करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 9:20 AM
पटना : पटना विश्वविद्यालय में गुरुवार को सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से बजट पर चर्चा हुई जिसे 14 नवंबर को सीनेट की बैठक में रखा जाना है. बैठक में बजट को स्वीकृति मिल गयी है.
बजट फिलहाल गोपनीय है लेकिन सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके तहत करीब पांच सौ करोड़ रुपये घाटे का बजट है. इस बार के बजट में प्रयोगशालाओं पर पहले से अधिक खर्च करने के लिए बजट में प्रावधान किये गये हैं.
विवि की आय करीब 20 करोड़ घटी : विवि की आय भी पहले से कम हुई है, वहीं खर्चे बढ़े हैं. जहां करीब 50 करोड़ रुपये विवि की आय होती थी वह छात्राओं की फीस माफ किये जाने की वजह से 29 करोड़ पर पहुंच गयी है. उसमें वह भी ज्यादातर पैसा वोकेशनल कोर्स से ही आ रहा है. विवि को सरकार के द्वारा दिये जाने वाले सारे अनुदान बंद हैं.
स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एनके झा ने बताया कि बजट फिलहाल गोपनीय है. सीनेट की बैठक में स्वीकृति के बाद ही उसे फाइनल माना जायेगा. हालांकि सिंडिकेट से उसे स्वीकृति मिल गयी है. सीनेट में अगर किसी संशोधन की जरूरत हुई तो सर्वसम्मति से उसे किया जा सकता है. अन्यथा उसे राजभवन व राज्य सरकार को भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version