पटना : अपराधियों ने बैग दुकानदार को मारी गोली, पीएमसीएच में भर्ती

पटना : पीरबहोर थाने के खेतान मार्केट के समीप अपराधियों ने बैग दुकानदार मुन्ना प्रसाद उर्फ टीपू (52) को पीठ में गोली मार दी और फरार हो गये. घटना गुरुवार की रात साढ़े दस बजे की है. घटना के बाद उनके बेटे पवन कुमार उन्हें किसी तरह से इलाज के लिए पीएमसीएच लाये और फिलहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 9:22 AM
पटना : पीरबहोर थाने के खेतान मार्केट के समीप अपराधियों ने बैग दुकानदार मुन्ना प्रसाद उर्फ टीपू (52) को पीठ में गोली मार दी और फरार हो गये. घटना गुरुवार की रात साढ़े दस बजे की है. घटना के बाद उनके बेटे पवन कुमार उन्हें किसी तरह से इलाज के लिए पीएमसीएच लाये और फिलहाल इलाज जारी है. मुन्ना प्रसाद की हालत खराब बतायी जाती है. उन्हें आइसीयू में रखा गया है. मुन्ना प्रसाद सालिमपुर अहरा रोड नंबर दो के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलने पर टाउन डीएसपी सुरेश कुमार व पीरबहोर पुलिस भी पीएमसीएच पहुंच चुकी थी. मामले की जांच शुरू हो गयी है. हालांकि घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. परिजनों से पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
घर लौटने की कर रहे थे तैयारी : बताया जाता है कि मुन्ना प्रसाद अपने बेटे पवन कुमार के साथ खेतान मार्केट के समीप लेडिज पर्स की दुकान लगाते हैं. वे दुकान को बंद कर बेटे के साथ घर लौटने की तैयारी कर रहे थे.
इसी बीच पेशाब करने के लिए खेतान मार्केट के अंदर बने बाथरूम में गये. जहां से लौटने के क्रम में किसी ने गोली मार दी. आवाज सुन कर बेटा पवन दौड़ता हुआ पहुंचा तो वे खून से लथपथ हालत में गिरे पड़े थे. उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version