19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : वार्ड पार्षद के व्यापारी भाई पर जानलेवा हमला

फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाना के सुईथा गांव के पास बुधवार की रात कार सवार कपड़ा व्यापारी पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पटना नगर निगम के वार्ड नौ के पार्षद अभिषेक के बड़े भाई और कपड़ा व्यापारी बबलू को गोली लग गयी, जबकि उनके साथ अन्य कार सवार […]

फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाना के सुईथा गांव के पास बुधवार की रात कार सवार कपड़ा व्यापारी पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर जानलेवा हमला कर दिया.
हमले में पटना नगर निगम के वार्ड नौ के पार्षद अभिषेक के बड़े भाई और कपड़ा व्यापारी बबलू को गोली लग गयी, जबकि उनके साथ अन्य कार सवार तीन लोग बच गये. गोलीबारी करने वाले अज्ञात हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गये. घटना बुधवार की रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की बतायी जा रही है. गोलीबारी में जख्मी वार्ड पार्षद अभिषेक के भाई बब्लू को साथ रहे उसके साथियों ने पटना के पारस अस्पताल ले गये जहां उनका इलाज चल रहा है.
जख्मी बबलू के परिजनों ने पुलिस को वारदात की खबर देर से दी है. बेऊर के न्यू पटना कॉलोनी रोड नंबर दो निवासी नगर निगम के वार्ड नौ के पार्षद अभिषेक कुमार के भाई बबलू उर्फ आकाश अपने मित्र अनिसाबाद निवासी सुनील कुमार, न्यू अलकापुरी निवासी राहुल के साथ परसा के पलंगा में मिठू सिंह से मिलने गये थे. बबलू उर्फ आकाश का राजा बाजार में पाया नंबर 76 के सामने कपड़े की दुकान और रामनगरी के पास मोंटेकार्लो का शोरूम है. कपड़ा व्यापारी बबलू उर्फ आकाश अपने दोस्तों के साथ पलंगा गांव में ताश खेलने लगे जहां से देर रात कार से अपने मित्रों के साथ लौट रहे थे.
बबलू के परिजनों ने बताया की सुइथा के पास लूटपाट के इरादे से बाइक सवार तीन की संख्या में रहे अज्ञात अपराधियों ने कार पर गोलीबारी कर दिया जिसमें एक गोली बबलू के कंधे में लगी. अपराधियों ने कार पर चार पांच राउंड गोलीबारी की और फरार हो गये. घायल कपड़ा व्यापारी बबलू को राजा बाजार के निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
वार्ड पार्षद अभिषेक ने बताया कि उनके बड़े भाई मित्रों के साथ पलंगा में मिठु सिंह के यहां गये थे और गांव में ही ताश खेलने के बाद लौट रहे थे तो सुईथा के पास उनकी कार पर लूटपाट के इरादे से अपराधियों ने गोलीबारी कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें