पटना : 94 नये डेंगू मरीज मिले, 34 हुए भर्ती

पटना : पीएमसीएच में बुधवार को मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद एक बार फिर गुरुवार को मरीज बढ़ गये. गुरुवार को डेंगू बुखार के 94 नये मरीज मिले. इसमें 90 मरीज पटना के हैं वहीं चार मरीज नालंदा, रोहतास, बक्सर और औरंगाबाद जिले से जुड़े हैं. इस बीच अस्पताल के डेंगू वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 9:23 AM
पटना : पीएमसीएच में बुधवार को मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद एक बार फिर गुरुवार को मरीज बढ़ गये. गुरुवार को डेंगू बुखार के 94 नये मरीज मिले. इसमें 90 मरीज पटना के हैं वहीं चार मरीज नालंदा, रोहतास, बक्सर और औरंगाबाद जिले से जुड़े हैं. इस बीच अस्पताल के डेंगू वार्ड में 10 नये मरीज भर्ती हुए हैं, कुल 34 मरीज वार्ड में इलाजरत हैं जिनका मेडिसीन डिपार्टमेंट और इमरजेंसी विभाग के द्वारा उपचार किया जा रहा है. इस प्रकार कुल 2303 मरीज इस सीजन में चिह्नित हो चुके हैं.
वहीं चिकुनगुनिया के 30 और जेइ के 55 मरीज भी वायरोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से जांच में मिले हैं.पीएमसीएच में 10 नये मरीज हुए भर्ती : पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में गुरुवार को 10 नये मरीज भर्ती हुए हैं. इसमें पटना के यारपुर की रमा बोस, राजेंद्र नगर की अशोक साह, जीएम रोड के रमन कुमार, सुल्तानगंज के राजू, बाकरगंज की उर्मिला देवी और कंकड़बाग के पप्पू कुमार शामिल हैं. राजधानी के इतर नवादा से प्रीति वर्मा और ममता देवी, वैशाली से शंभू शर्मा और लखीसराय की श्रुति शामिल हैं

Next Article

Exit mobile version