पटना : दीपावली व छठ में सरकारी बसों की बढ़ायी गयी खेप

पटना : दीपावली व छठ में बाहर से आनेवाले लोगों की भीड़ को लेकर सरकारी बसों की खेप बढ़ा दी गयी है. खासकर कम दूर जानेवाली बसों को एक खेप से बढ़ा कर दो खेप किया गया है. ताकि लोगों को जाने में सुविधा मिल सके. परिवहन निगम के पास अपनी व पीपीपी मोड पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 9:24 AM
पटना : दीपावली व छठ में बाहर से आनेवाले लोगों की भीड़ को लेकर सरकारी बसों की खेप बढ़ा दी गयी है. खासकर कम दूर जानेवाली बसों को एक खेप से बढ़ा कर दो खेप किया गया है. ताकि लोगों को जाने में सुविधा मिल सके.
परिवहन निगम के पास अपनी व पीपीपी मोड पर मिला कर लगभग 500 से ऊपर बसें हैं. नाइट सर्विस की बसों का खेप एक बार होगा. जबकि कम दूर परिचालित होनेवाले बसों का खेप एक से बढ़ा कर दो बार किया गया है. दीपावली व छठ पर्व पर बाहर रहनेवाले लोग अपने-अपने घर पहुंचते हैं. ट्रेन से पटना पहुंचने के बाद अगर लिंक नहीं मिला तो लोग बस पकड़ कर जाते हैं.
खासकर उत्तर बिहार जाने के लिए बसों का सहारा लेना पड़ता है. बांकीपुर प्रमंडलीय प्रतिष्ठान के प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. कम दूरी की बसों का खेप बढ़ाया गया है. परिवहन निगम लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए छठ तक लगातार बसों का परिचालन जारी रखेगा.
नियमों की हो रही अनदेखी : निजी बसों में नियमों की अनदेखी हो रही है. बस में जगह नहीं मिलने पर छत पर बैठ कर लोग जाने को तैयार हैं. बस ऑनर नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. नाइट सर्विस की बस में पहले से एडवांस बुकिंग को लेकर सीट नहीं मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version