पटना : युवा हाथों में लोजपा की कमान, सांसद प्रिंस प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये, बीना, चंदन को भी जिम्मेदारी
पटना : समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर एनडीए की लाज बचाने वाले नवनिर्वाचित सांसद प्रिंस राज को पार्टी ने तोहफा दे दिया है. लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं बिहार के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की. पार्टी के […]
पटना : समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर एनडीए की लाज बचाने वाले नवनिर्वाचित सांसद प्रिंस राज को पार्टी ने तोहफा दे दिया है.
लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं बिहार के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की. पार्टी के सभी सांसदों , विधायकों , विधान पार्षद आदि की मौजूदगी में नवादा से सांसद चंदन सिंह को युवा एलजेपी , वैशाली से सांसद वीणा देवी को महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. पार्टी प्रवक्ता अशरफ अंसारी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. दलित सेना में कोई बदलाव नहीं किया गया है. संजय पासवान पर भरोसा जताते हुए उनकी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी बरकरार रखी है.
नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रिंस राज ने अपना पहला फैसला भंग चल रहीं प्रदेश- जिला स्तर की सभी प्रकोष्ठ और इकाइयों की जस- की – तस बहाल कर लिया.