मौसम की मार : 24 घंटे में टूटा 20 साल का रिकॉर्ड, तापमान में 7 से 9.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट
पटना : चक्रवाती बारिश ने बिहार में मौसम में अप्रत्याशित बदलाव ला दिया है. शुक्रवार को प्रदेश के औसत उच्चतम तापमान में 7 से 9.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. दक्षिण बिहार व पटना में शुक्रवार को शाम को ठिठुरन महसूस की गयी. हालांकि, न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से कुछ ऊपर है. […]

पटना : चक्रवाती बारिश ने बिहार में मौसम में अप्रत्याशित बदलाव ला दिया है. शुक्रवार को प्रदेश के औसत उच्चतम तापमान में 7 से 9.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. दक्षिण बिहार व पटना में शुक्रवार को शाम को ठिठुरन महसूस की गयी. हालांकि, न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से कुछ ऊपर है.
मौसम के जानकारों के मुताबिक अगर न्यूनतम तापमान में गिरावट होती है, तो अगले हफ्ते अच्छी खासी सर्दी शुरू हो जायेगी. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक हालांकि दीपावली तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. पटना सहित समूचे दक्षिण बिहार में शुक्रवार को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. इससे दोपहर बाद अचानक कुछ अधिक ठंडक महसूस की गयी.
दक्षिण-पश्चिम बिहार के कुछ इलाकों में ठीक-ठाक बारिश दर्ज की गयी है. इससें कटोरिया में 7 सेंटीमीटर, झाझा और सोनो में 4 सेंटीमीटर, बांका में 3, बिहपुर में 2 और जमुई, भागलपुर, कटिहार और मनिहारी आदि में एक-एक सेंटीमीटर बारिश हुई है. 26 अक्तूबर तक मौसम कमोबेश इसी तरह रहने का पूर्वानुमान है.
बड़े शहरों का तापमान गिरा
शहर अधिकतम सामान्य
तापमान से नीचे
पटना 24.2 7.0
गया 22.2 8.5
भागलपुर 22.7 9.3
पूर्णिया 22.2 9.5
साइक्लोन कमजोर : रांची. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र थोड़ा कमजोर पड़ा है. इससे मौसम में सुधार आने की उम्मीद बढ़ी है.