Advertisement
धनतेरस पर बिहार में 2168 करोड़ रुपये की हुई धनवर्षा, पटना में 730 करोड़ रुपये की हुई खरीदारी
सुबोध कुमार नंदन पटना : धनतेरस पर शुक्रवार को राज्य में लगभग 2168 करोड़ रुपये की धनवर्षा हुई. बाजार के जानकारों के अनुसार पूरे बिहार में लगभग 2168 करोड़ ,जबकि पटना और आसपास इलाके में लगभग 730 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. जानकारों की मानें तो मंदी के बीच पिछले साल की तुलना में मां […]
सुबोध कुमार नंदन
पटना : धनतेरस पर शुक्रवार को राज्य में लगभग 2168 करोड़ रुपये की धनवर्षा हुई. बाजार के जानकारों के अनुसार पूरे बिहार में लगभग 2168 करोड़ ,जबकि पटना और आसपास इलाके में लगभग 730 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. जानकारों की मानें तो मंदी के बीच पिछले साल की तुलना में मां लक्ष्मी की कृपा बढ़ी है. एक अनुमान के अनुसार 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा देखा गया. लेकिन कारोबारी डी ग्रोथ बताते रहे हैं.
इस बार सर्राफा बाजार लगभग 650 करोड़ के कारोबार के साथ पहले स्थान पर रहा. ऑटोमोबाइल सेक्टर कारोबार के मामले में दूसरे स्थान पर रहा. इसमें लगभग 625 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इसमें लगभग 360 करोड़ की कारें, 210 करोड़ की बाइकें और 55 करोड़ के अन्य वाहन बिके.
वहीं, लगभग 400 करोड़ रुपये का कारोबार कर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में हुआ. रियल एस्टेट सेक्टर के लिए यह धनतेरस बहुत की अच्छा रहा है. इस बार लगभग 200 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है. इसमें पटना का हिस्सा 80 करोड़ रुपये का रहा.
इस बार धनतेरस पर कारोबार संतोषजनक रहा, पर पटना की सबसे बड़ी सर्राफा मंडी बाकरगंज व हथुआ मार्केट में ट्रैिफक व्यवस्था में बदलाव से कारोबार प्रभावित हुआ. हर सेक्टर में अच्छा कारोबार हुआ.
पीके अग्रवाल, अध्यक्ष, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
बड़े साइज व नये फीचर वाले टीवी, वाशिंग मशीन व फ्रिज सबसे अधिक िबके. फाइनेंस की सुविधा ऑन स्पॉट मिलने से लोगों ने अपने बजट से अधिक का सामान भी खरीदा. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार काफी अच्छा रहा.
अनुज कुमार सिंह, महाप्रबंधक, आदित्य विजन
पूरे देश में रियल एस्टेट मंदी से गुजर रहा है, पर बिहार में इसका असर न के बराबर है. एक अनुमान के अनुसार धनतेरस पर सूबे में लगभग दो सौ करोड़ का कारोबार हुआ है. रेरा कानून से लोगों में विश्वास जगा है.
सचिन चंद्रा, अध्यक्ष, ऑल इंडिया बिल्डर्स एसोसिएशन
मंदी के बीच उम्मीद की किरण जगी थी, पर बिहार की सबसे बड़ी सर्राफा मंडी के इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था में अचानक बदलाव से कारोबार पर असर पड़ा. सोने में तेजी से भी कारोबार कुछ सुस्त रहा है. हालांकि इस वर्ष बाजार में रौनक थोड़ी बढ़ी है.
विनोद कुमार,अध्यक्ष, पाटलिपुत्र सर्राफा संघ
इस धनतेरस पर मंदी की छाया कहीं नहीं दिखायी दी. कई सालों से मंदी के दौर से गुजरने वाले रियल एस्टेट सेक्टर पर लक्ष्मी मेहरबान रही. कई उत्पादों की खरीदरी के लिए जीरो फीसदी डाउन पेमेंट भी खरीदारों को खूब रास आया. सभी सेगमेंट में खरीदारी हुई.
राम लाल खेतान, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
धनवर्षा (रुपये में)
सर्राफा 650
कार 360
बाइक 210
अन्य वाहन 55
इलेक्ट्रॉनिक्स 400
बरतन 85
मोबाइल 100
कपड़ा 03
लाइट 15
फर्नीचर 60
लैपटॉप 22
रियल एस्टेट 200
अन्य 08
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement