पटना : नहीं किया चार्जशीट, 7 को जमानत
पटना : राजीव नगर में हुए दुष्कर्म के एक मामले में पटना पुलिस ने समय पर चार्जशीट नहीं की और आरोपित संतोष साह को जमानत मिल गयी. इस मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने आइओ पूनम रानी को सस्पेंड भी कर दिया. लेकिन ऐसे छह केसों के सात आरोपितों के मामले सामने आये हैं, जिनके […]
पटना : राजीव नगर में हुए दुष्कर्म के एक मामले में पटना पुलिस ने समय पर चार्जशीट नहीं की और आरोपित संतोष साह को जमानत मिल गयी. इस मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने आइओ पूनम रानी को सस्पेंड भी कर दिया.
लेकिन ऐसे छह केसों के सात आरोपितों के मामले सामने आये हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने समय पर चार्जशीट नहीं की और न्यायालय में लाभ मिलने के कारण जमानत मिल गयी. खास बात यह है कि अधिकतर मामले छेड़खानी व दुष्कर्म से जुड़े हैं. जिसमें पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और समय पर चार्जशीट दायर नहीं की. सारे मामले पॉक्सो कोर्ट से जुड़े हैं. सूत्रों के अनुसार रामकृष्णा नगर, चौक, पीपरा, मेंहदीगंज, राजीव नगर व बिहटा थाने में दर्ज मामलों में सात आरोपितों को तीन सितंबर से लेकर 17 अक्तूबर तक जमानत मिल गयी है.सूत्रों का कहना है कि जमानत मिलने की जानकारी भी आइओ के पास नहीं है. मसले पर एसएसपी गरिमा मलिक गंभीर हैं. बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी सही पाने पर कड़ी कार्रवाई होगी. मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है.