पटना :बिस्कोमान बेचेगा 75 रुपये प्रतिकिलो कश्मीरी सेब
पटना : बिस्कोमान की तरफ से छठपूजा के अवसर पर कश्मीरी सेब व जलदार नारियल की बिक्री शुरू होगी. शुक्रवार को गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान कार्यालय में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने बिस्कोमान कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया. मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि बिस्कोमान प्रबंधन द्वारा […]
पटना : बिस्कोमान की तरफ से छठपूजा के अवसर पर कश्मीरी सेब व जलदार नारियल की बिक्री शुरू होगी. शुक्रवार को गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान कार्यालय में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने बिस्कोमान कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया.
मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि बिस्कोमान प्रबंधन द्वारा नो प्रोफिट, नो लाॅस के आधार पर 75 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से चार किलो के गिफ्ट पैक का सेब तीन सौ रुपये में दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिस्कोमान प्रबंधन ने यूरिया खाद को 265 रुपये में बेच का रिकॉर्ड बनाया है. उसी प्रकार सस्ती दर में बिहार के लोगों को सेब बेच रिकॉर्ड बनायेगा.