पटना : 15 बड़ी मिठाई दुकानों पर छापेमारी, लिये गये सैंपल
पटना : राजधानी में जिला प्रशासन द्वारा बनायी गयी टीम ने शुक्रवार को भी बड़े पैमाने पर छापेमारी की. बोरिंग रोड, राजेंद्रनगर, भूतनाथ रोड, कंकड़बाग और पटना सिटी के इलाके में मिठाई दुकानों पर छापेमारी की गयी और खोया, बेसन के लड्डू तथा काजू बर्फी के सैंपल लिये गये. अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गयी. […]
पटना : राजधानी में जिला प्रशासन द्वारा बनायी गयी टीम ने शुक्रवार को भी बड़े पैमाने पर छापेमारी की. बोरिंग रोड, राजेंद्रनगर, भूतनाथ रोड, कंकड़बाग और पटना सिटी के इलाके में मिठाई दुकानों पर छापेमारी की गयी और खोया, बेसन के लड्डू तथा काजू बर्फी के सैंपल लिये गये. अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गयी. बोरिंग रोड में हरीलाल स्वीट्स और केएफसी में सैंपल लिया गया.
कंकड़बाग, राजेंदनगर इलाके से 5 दुकानों से 12 सैंपल लिये गये : एफएसओ राजेश कुमार और अशोक कुमार सिन्हा की टीम ने कंकड़बाग, कदमकुआं, राजेंद्रनगर, कांटी फैक्ट्री क्षेत्र में कुल 12 सैंपल लिया.
इसमें श्रीकृष्ण लड्डूस, हल्दीराम से चार सैंपल लिये गये. इसमें काजू बर्फी, नारियल लड्डू, बूंदी लड्डू, खोया बर्फी का सैंपल लिया गया. हरिलाल प्राइवेट लिमिटेड कंकड़बाग से काजू बर्फी का सैंपल लिया गया. आनंदम स्वीटस कांटी फैक्ट्री रोड से खोया मिठाई और लड्डू का सैंपल लिया. स्नैक्स प्वाइंट भूतनाथ रोड से मिल्क केक, खोवा, लड्डू का सैंपल लिया गया. लड्डू गोपाल राजेंद्रनगर से भी सैंपल लिया गया है.
बोरिंग रोड में चार दुकानों से लिया गया सैंपल : जिला संरक्षा पदाधिकारी अजय कुमार की टीम ने बोरिंग रोड और दुजरा इलाके से सैंपल लिया. बिकानेर स्वीटस दुजरा से खोया और काजू बर्फी का सैंपल लिया. बोरिंग कैनाल रोड में केएफसी से भी सैंपल लिया गया. बोरिंग कैनाल रोड में हीरा स्वीटस से सुगर फ्री स्वीटस, खोया बर्फी तथा बंगाल स्वीट्स गोला रोड दानापुर से खोया का सैंपल लिया गया.