पटना : पीएमसीएच में डेंगू के 93 नये मरीज मिले, चार भर्ती

पटना : पीएमसीएच में डेंगू के चार नये मरीज भर्ती हुए हैं. इसमें दो पटना वहीं दो अन्य नवादा व जमुई के हैं. वहीं, शुक्रवार को वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में डेंगू के मरीजों की जांच में 93 पाॅजिटिव पाये गये हैं. कुल 209 मरीजों की जांच की गयी थी. इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 2396 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 8:55 AM
पटना : पीएमसीएच में डेंगू के चार नये मरीज भर्ती हुए हैं. इसमें दो पटना वहीं दो अन्य नवादा व जमुई के हैं. वहीं, शुक्रवार को वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में डेंगू के मरीजों की जांच में 93 पाॅजिटिव पाये गये हैं. कुल 209 मरीजों की जांच की गयी थी. इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 2396 पहुंच गयी है.
जांच में मिले 32 और मरीज
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू की हुई जांच में 32 और नये मरीज मिले हैं. माइक्रो बायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि शुक्रवार को डेंगू के 85 मरीजों की जांच की गयी थी. इसमें 32 में बीमारी की पुष्टि हुई है. चिकनगुनिया के आठ मरीजों की जांच हुई, लेकिन बीमारी किसी में नहीं मिली. विभागाध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल में अब तक एक हजार 955 मरीजों की जांच डेंगू की हो चुकी है.
इसमें 612 में बीमारी की पुष्टि हुई है. दूसरी ओर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डेंगू पीड़ित 13 मरीज भर्ती है. इसमें सात पुरुष व छह महिला को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. विभागाध्यक्ष डॉ उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि अस्पताल के बीस बेड पर मरीज भर्ती हैं. आवश्यकता पड़ने पर और बेड बढ़ाये जायेंगे. एक मरीज आइसीयू में है. भर्ती मरीजों को मच्छरदानी में रखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version