11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी जिलों में बनाया जायेगा पक्का हेलीपैड

पटना : राज्य के सभी जिलों में पक्का स्थायी हेलीपैड बनेगा. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर स्थल उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि हेलीपैड बनने पर विशेष परिस्थिति और आपराधिक परिस्थिति को छोड़कर सामान्यतया इसी हेलीपैड का […]

पटना : राज्य के सभी जिलों में पक्का स्थायी हेलीपैड बनेगा. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर स्थल उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि हेलीपैड बनने पर विशेष परिस्थिति और आपराधिक परिस्थिति को छोड़कर सामान्यतया इसी हेलीपैड का उपयोग किया जायेगा.

भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने पत्र में लिखा है कि जिलों में वीवीआइपी या वीआइपी के भ्रमण के लिए सूचना देने पर हेलीपैड बनाने का कम समय मिलता है. ऐसे में अस्थायी हेलीपैड बना दिया जाता है, बाद में उसे हटा दिया जाता है. इसे बनाने में कम समय मिलने के कारण कई प्रकार की कमियां रह जाती हैं. साथ ही हटा लिये जाने से पैसे की बर्बादी होती है. इस व्यवस्था में सुधार की जरूरत है.
उन्होंने सभी डीएम से कहा है कि पक्का स्थायी हेलीपैड बनाने के लिए सौ मीटर लंबाई और सौ मीटर चौड़ाई जगह की आवश्यकता है. यह ऐसी जगह हो जहां ऊंची इमारत, पेड़ और बिजली का तार नहीं हो. यदि यह पुलिस लाइन, स्टेडियम या उच्च विद्यालय में हो तो उसका भी प्रयोग किया जा सकता है. स्थायी हेलीपैड के बन जाने से सरकारी राशि का जिलों में अपव्यय रोका जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें