आइआइटी व एनआइटी के शिक्षक भी होंगे वोटर
पटना : बिहार विधान परिषद की चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में राज्य में स्थित सभी केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय विवि, आइआइटी और एनआइटी के शिक्षकाें को भी वोट डालने का अधिकार मिल गया है. इन संस्थानों में कार्यरत शिक्षक न सिर्फ वोट डाल सकेंगे, बल्कि चुनाव में उम्मीदवार भी बन सकेंगे. पटना,दरभंगा, तिरहुत और […]
पटना : बिहार विधान परिषद की चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में राज्य में स्थित सभी केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय विवि, आइआइटी और एनआइटी के शिक्षकाें को भी वोट डालने का अधिकार मिल गया है. इन संस्थानों में कार्यरत शिक्षक न सिर्फ वोट डाल सकेंगे, बल्कि चुनाव में उम्मीदवार भी बन सकेंगे. पटना,दरभंगा, तिरहुत और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के अगले साल होने वाले चुनाव के लिए नयी मतदाता सूची की तैयारी आरंभ हो गयी है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने राज्य में मैट्रिक से ऊपर के सभी मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची जारी कर दी है, जिनके शिक्षकों को मतदाता बनने और चुनाव लड़ने का अवसर मिलेगा. इस सूची में राज्य में स्थापित किये गये सभी केंद्रीय विद्यालय, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान को भी शामिल किया गया है.
पटना,दरभंगा, तिरहुत और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में अगले साल है चुनाव
सभी निजी विश्वविद्यालयों के मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने का अधिकार
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी शैक्षणिक संस्थानों में पटना विवि के पीजी विभाग व मान्यता प्राप्त सभी कॉलेजों के साथ तिलका मांझी विवि भागलपुर, मगध विवि गया, वीर कुंवर सिंह विवि आरा, बीपी मंडल विवि मधेपुरा, बीआरए विवि मुजफ्फरपुर , जेपी विवि छपरा, मुंगेर विवि, पूर्णिया विवि, पाटलिपुत्रा विवि, आर्यभट्ट ज्ञान विवि, चाणक्या विधि विवि, सीआइएमपी पटना, कामेश्वर सिंह संस्कृति विवि,दरभंगा व मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि से मान्यता प्राप्त सभी कॉलेज, रुरल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज बिरौली, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पंजीकृत मान्यता प्राप्त स्कूल, बिहार पशु विज्ञान विवि से मान्यता प्राप्त कॉलेज, महात्मा गांधी महाविद्यालय समस्तीपुर,पंचबित, मंदार विद्यापीठ बौंसी, बांका, संस्कृत शिक्षा बोर्ड से संबद्ध संस्कृत हाइस्कूल, मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हाइस्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, महिला पॉलिटेक्निक संस्थान, महिला इंडस्ट्रियल , श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी आइटीआइ संस्थान, बिहार नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त सभी नर्सिंग स्कूल, बिहार इंटर काउंसिल से मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज, मान्यता प्राप्त सर्वोदय स्कूल, बेसिक स्कूल, सभी सरकारी सेकेंड्री व उच्च स्तरीय बालिका स्कूल , राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त सभी निजी हाइस्कूल, सभी सेंट्रल स्कूल और बिहार स्थित निजी विवि अधिनियम के तहत स्थापित सभी निजी विवि के मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने का अधिकार मिला है.