पटना : राज्य सरकार ने शिवहर से मोतिहारी एनएच-104 के बाइपास वाले हिस्से की मरम्मत अपने पैसे से कराने का निर्णय लिया है. वहीं, पूरी सड़क की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है. इस सड़क में कई जगह गड्ढे होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस सड़क में मरम्मत का काम 2020 में शुरू होने की संभावना है.
Advertisement
राज्य अपने पैसे से करायेगा एनएच-104 के कुछ हिस्से की मरम्मत
पटना : राज्य सरकार ने शिवहर से मोतिहारी एनएच-104 के बाइपास वाले हिस्से की मरम्मत अपने पैसे से कराने का निर्णय लिया है. वहीं, पूरी सड़क की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है. इस सड़क में कई जगह गड्ढे होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी […]
सूत्रों के अनुसार इस सड़क पर करीब 25 किमी की लंबाई में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. भारत-नेपाल सीमा तक पहुंचने वाली इस सड़क की मरम्मत करीब सात सौ करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2016 में शुरू की गयी थी. पहले चरण में 28 किलोमीटर एनएच 104 का चौड़ीकरण शिवहर जीरो माइल चौक से सीतामढ़ी पंथ पाकर तक होना था, लेकिन यह तीन साल बाद भी नहीं हो सका.
पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह सड़क बनाने की जिम्मेदारी एनएचएआइ के पास है. ऐसे में एनएचएआइ और केंद्र सरकार से इसे राज्य सरकार को सौंपने की मांग करेगी. इसे राज्य सरकार को सौंपने का निर्णय होने के साथ ही केंद्र एक बार सड़क की मरम्मत के लिए पैसा देगी. उस पैसे से राज्य सरकार इस सड़क की मरम्मत करवायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement