केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की ब्राजील यात्रा, ब्रिक्स देशों को मानव दूध बैंक से कराया अवगत

पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे अपनी ब्राजील यात्रा के दौरान क्यूरिटिबा शहर में ब्रिक्स के स्वास्थ्य मंत्रियों के नौवें सम्मेलन में भारत में नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने और मानव दूध बैंक की स्थिति से सदस्य देशों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्तनपान को लेकर भारत में जन जागरूकता अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 3:59 AM

पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे अपनी ब्राजील यात्रा के दौरान क्यूरिटिबा शहर में ब्रिक्स के स्वास्थ्य मंत्रियों के नौवें सम्मेलन में भारत में नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने और मानव दूध बैंक की स्थिति से सदस्य देशों को जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि स्तनपान को लेकर भारत में जन जागरूकता अभियान का असर तेजी से हुआ है. 2025 तक स्तनपान कराने की दर में वृद्धि करते हुए उसे लगभग 70 फीसदी से अधिक तक ले जाने का लक्ष्य है. चौबे ने कहा कि जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराने की प्रारंभिक जागरूकता नवजात मृत्यु दर को रोक सकती है. भारत इस ओर सतत प्रयास कर रहा है. मानव दूध बैंक को ध्यान में रखकर भी ठोस कदम उठाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version