मुहूर्त ट्रेडिंग में 50 करोड़ का होगा निवेश
पटना. बीएसइ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) में रविवार को दीपावली की शाम विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित होगा. यह विशेष सत्र शाम 6:15 बजे शुरू होगा और सवा सात बजे बंद होगा. एक घंटे तक चलने वाले मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के दौरान लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा. दीपावली के दिन […]
पटना. बीएसइ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) में रविवार को दीपावली की शाम विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित होगा. यह विशेष सत्र शाम 6:15 बजे शुरू होगा और सवा सात बजे बंद होगा. एक घंटे तक चलने वाले मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के दौरान लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा. दीपावली के दिन शुभ बेला को ध्यान में रखकर इस विशेष ट्रेडिंग का समय निर्धारित किया जाता है. इस शुभ घड़ी में शेयरों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. सोमवार को दीवाली बलि प्रतिपदा के मौके पर शेयर मार्केट बंद रहेंगे.
परंपरा के तहत करते हैं ट्रेडिंग
मौर्या सिक्याेरिटीज के प्रमुख शशि चरण पहाड़ी का कहना है कि प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज से बाजार में रौनक रहेगी. पिछले 13 सालों में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 11 बार मार्केट पाॅजिटिव रहा है.
दाे बार ऐसा हुआ है, जब मार्केट निगेटिव रहा है. एक अनुमान के अनुसार पटना जिले में 50 कराेड़ रुपये से अधिक लोग शेयर की खरीदारी करेंगे. मगध स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व निदेशक विनोद झुनझुनवाला का कहना है कि परंपरा के तहत खरीदारी करते हैं. ट्रेंड देखते हुए लगता है कि शेयर मार्केट पॉजिटिव रहेगा.
46,000 अंक पार कर सकता है सेंसेक्स
शेयर मार्केट के जानकार विकास बरोलिया ने बताया कि संवत 2076 को लेकर पॉजिटिव हैं. निफ्टी 14,000 और सेंसेक्स 46,000 अंक के स्तर को पार कर सकता है. अब तक देखा गया है कि इस स्पेशल ट्रेडिंग सत्र में बाजार का मिजाज सकारात्मक रहता है. लेकिन, ट्रेडिंग वॉल्यूम अमूमन कम रहता है.
राजीव लोचन पंकज ने बताया कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 1957 से मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन करता आया है. जबकि, एनएसइ में 1992 से यह परंपरा चलती आ रही है. माना जाता है कि इस दिन थोड़ी मात्रा में शेयर खरीदना शुभ होता है. इस सत्र के दौरान कारोबारी बही-खातों और तिजोरियों की भी पूजा करते हैं.