30 को दिल्ली में होगी जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक
पटना : नयी दिल्ली के रफीगंज मार्ग स्थित मावलंकर हॉल में 30 अक्तूबर को जदयू की राष्ट्रीय परिषद की होने वाली बैठक कई मायनों में अहम होगी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अधिकारिक तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होगी. वहीं, बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान चार में से तीन […]
पटना : नयी दिल्ली के रफीगंज मार्ग स्थित मावलंकर हॉल में 30 अक्तूबर को जदयू की राष्ट्रीय परिषद की होने वाली बैठक कई मायनों में अहम होगी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अधिकारिक तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होगी. वहीं, बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान चार में से तीन सीटें हारने के कारणों पर भी चर्चा होगी.
बिहार, झारखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति सहित कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण की रणनीति पर भी चर्चा होगी. जदयू के सूत्रों का कहना है कि संगठन चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का यह उनका दूसरा कार्यकाल 2022 तक का होगा. उन्होंने पहली बार अप्रैल, 2016 में जदयू की कमान संभाली थी.
पहले तय कार्यक्रम के अनुसार नीतीश कुमार की विधिवत ताजपोशी 21-22 अक्तूबर को राजगीर में आयोजित जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होनी थी. राज्य में विधानसभा की पांच और लोकसभा की एक सीट के उपचुनाव की वजह से इसे नयी दिल्ली में कराने का फैसला लिया गया. जदयू संगठन चुनाव के दौरान चार अक्तूबर को नीतीश कुमार की ओर से उनके प्रतिनिधि संजय गांधी ने उनका नामांकन राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दाखिल किया था.
किसी और ने इस पद के लिए नामांकन नहीं किया. छह अक्तूबर को तीन बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था. समय सीमा समाप्त होते ही जदयू की नयी दिल्ली के 7, जंतर-मंतर स्थित केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नीतीश कुमार के निर्विरोध चुने जाने का एलान कर दिया.