पटना सहित गया व मुजफ्फरपुर में कम हुआ वायु प्रदूषण
पटना : इस बार की दीपावली प्रदूषण के मामलों को लेकर काफी अच्छी रही है. ऐसा पहली बार हुआ कि जब पटना सहित गया व मुजफ्फरपुर में दीपावली की रात में बीते वर्ष के मुकाबले वायु प्रदूषण काफी कम हुआ है.
पटना में तो 38.4 फीसदी वायु प्रदूषण घटा है. वहीं दूसरी तरफ पटाखों के शोर में कमी तो नहीं आयी, लेकिन अन्य बीते वर्षों के मुकाबले उनमें मामूली ही वृद्धि हुई. बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन अशोक कुमार घोष के अनुसार वायु प्रदूषण में कमी का प्रमुख कारण पटाखों की अच्छी क्वालिटी का प्रयोग होना है. लोगों में जागरूकता और प्रशासन की ओर से चलाये गये जांच के बाद बाजार में वायु प्रदूषित करने वाले चाइनीज पटाखों का प्रयोग बहुत कम हुआ.
इतना घटा गया वायु प्रदूषण : प्रदूषण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार दीपावली के दिन पटना में सूक्ष्म धूल-कण पीएम 2.5 की मात्रा में बीते वर्ष 290.4 माइक्रोग्राम/घनमीटर था, जबकि इस बार 178.9 माइक्रोग्राम/घनमीटर दर्ज किया गया. उसी तरह मुजफ्फरपुर में बीते वर्ष पीएम 2.5 की मात्रा गत वर्ष 444.2 माइक्रोग्राम/घनमीटर की अपेक्षा इस वर्ष मात्र 91.5 माइक्रोग्राम/घनमीटर दर्ज किया गया.