नीतीश आज जायेंगे दिल्ली, जदयू की बैठक में लेंगे भाग

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की दोपहर दिल्ली पहुंच जायेंगे. दिल्ली में बुधवार को जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उनके दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन पर मुहर लगायी जायेगी. इसके बाद पार्टी अध्यक्ष के नाते नीतीश कुमार का संबोधन होग, जिसके दौरान पार्टी की भावी रणनीति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 8:03 AM
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की दोपहर दिल्ली पहुंच जायेंगे. दिल्ली में बुधवार को जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उनके दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन पर मुहर लगायी जायेगी.
इसके बाद पार्टी अध्यक्ष के नाते नीतीश कुमार का संबोधन होग, जिसके दौरान पार्टी की भावी रणनीति के बारे मेें वह चर्चा करेंगे. बैठक समाप्त होने के बाद उसी दिन मुख्यमंत्री पटना लौट आयेंगे. बुधवार को सुबह 10 बजे मावलंकर हाॅल में पुरानी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके तत्काल बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी.
माना जा रहा है कि इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते नीतीश कुमार पार्टी की आगे की रणनीति के बारे में चर्चा करेंगे. राष्ट्रीय परिषद में पार्टी के सभी सांसद, 40 लोकसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधि, विधायक दल के नेता और 50 जिलाध्यक्ष सदस्य हैं.
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने को लेकर जदयू इस बार दिल्ली और झारखंड विधानसभा का चुनाव भी पूरे दमखम के साथ लड़ेगा. नीतीश कुमार के अध्यक्ष पद संभालने के बाद पार्टी ने लगातार अपना विकास किया है. अरुणाचल और नगालैंड में पार्टी को अच्छी सफलता मिली है. झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना तय हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version