पटना : महिला के खाते से जालसाजों ने निकाल लिये दो लाख रुपये
पटना : कदमकुआं थाने के काजीपुर की महिला बबीता देवी के खाता से जालसाजों ने दो लाख रुपया निकाल लिया. घटना की जानकारी बबीता देवी को तब हुई जब वह छठ पूजा का सामान खरीदने के लिए बैंक से छह हजार रुपये निकालने पहुंची थी. इस पर उनके खाता में मात्र 250 रुपया ही बचा […]
पटना : कदमकुआं थाने के काजीपुर की महिला बबीता देवी के खाता से जालसाजों ने दो लाख रुपया निकाल लिया. घटना की जानकारी बबीता देवी को तब हुई जब वह छठ पूजा का सामान खरीदने के लिए बैंक से छह हजार रुपये निकालने पहुंची थी.
इस पर उनके खाता में मात्र 250 रुपया ही बचा हुआ था. बबीता देवी का खाता पीएनबी राजेंद्र नगर में हैं. इस संबंध में बबीता देवी ने बताया कि जब उन्होंने बैंक प्रशासन से शिकायत की तो उल्टे केस में फंसाने की धमकी दी गयी.
उन्होंने सवाल उठाया कि जब उन्होंने कभी एटीएम का उपयोग नहीं किया तो उनके खाते से रुपये कैसे निकल गये? इधर, महिला ने कदमकुआं पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है. महिला काफी गरीब है और उसने छोटे-मोटे काम कर अपने खाता में दो लाख रुपये जमा किया था. रुपये निकलने की जानकारी मिलने पर हालत काफी खराब था.