पटना : पटेल की प्रतिमा में किसानों ने भी दान किया लोहा : सुशील मोदी

केवल विरोध के लिए विरोध की राजनीति से किसी का भला नहीं होता पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मन की बात’ में ही प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को भी याद किया, जिनकी स्मृति में पिछले साल गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 9:10 AM
केवल विरोध के लिए विरोध की राजनीति से किसी का भला नहीं होता
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मन की बात’ में ही प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को भी याद किया, जिनकी स्मृति में पिछले साल गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का लोकार्पण हुआ.
सरदार पटेल की इस गगनचुंबी प्रतिमा के निर्माण में बिहार के किसानों ने भी लोहा दान किया था. जिस निर्माण को राजनीतिक द्वेष या अज्ञान के कारण धन की बरबादी बताया जा रहा था, उसे देखने के लिए साल भर में 26 लाख से अधिक लोग पहुंचे.
उन्होंने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के रूप में एनडीए सरकार ने न केवल सरदार पटेल को उनके कद के अनुरूप सम्मान दिया, बल्कि देश को नया पर्यटन केंद्र भी दिया. वहां होटल-परिवहन उद्योग विकसित हुए. स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित हुए और प्रसिद्ध टाइम मैगजीन ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को दुनिया के 100 टूरिस्ट डेस्टीनेशन में शामिल किया. केवल विरोध के लिए विरोध की राजनीति से किसी का भला नहीं होता.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके राजगीर और गया में भी प्रवास करने का स्मरण कराया. बिहार सरकार ने कार्तिक पूर्णिमा (12 नवंबर) पर पड़ने वाला गुरु प्रकाशोत्सव राजगीर और पटना साहिब में राजकीय स्तर पर मनाने का फैसला किया है.

Next Article

Exit mobile version