पटना सिटी : बाइक पार्किंग को लेकर मचा हंगामा
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र में दीपावली की रात वाहनों की पार्किंग को लेकर पुलिस व दो किशोर के साथ हुई कहासुनी ने उस समय तूल पकड़ लिया जब पुलिस टीम दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर थाना आयी. घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पहुंचे परिजनों को भी पुलिस ने बैठा लिया. इसके […]
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र में दीपावली की रात वाहनों की पार्किंग को लेकर पुलिस व दो किशोर के साथ हुई कहासुनी ने उस समय तूल पकड़ लिया जब पुलिस टीम दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर थाना आयी. घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पहुंचे परिजनों को भी पुलिस ने बैठा लिया. इसके बाद नाराज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में लोग थाना पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दरम्यान तीखी झड़प व पथराव के उपरांत पुलिस ने बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. हंगामा पर उतरे लोगों का आरोप है कि पुलिस ने हवाई फायरिंग की है.
लेकिन पुलिस फायरिंग की बात से इन्कार कर रही है. दरअसल मामला यह है कि मालसलामी थाना के गौरी दसा की भट्टी के समीप आरक्षी मनीष कुमार डय़ूटी लगी थी. अशोक राजपथ पर बाजार में खरीदारों की भीड़ थी. इसी दरम्यान दीदारगंज निवासी दो किशोर बाइक से वहां खरीदारी को आया.
आरक्षी ने दोनों को बाइक साडड कर लगाने को कहा, इसी बात को लेकर कहासुनी व विवाद हो गया. इसके बाद आरक्षी ने इसकी सूचना थाना पर दी. थाना से पहुंची गश्ती दल ने दोनों को हिरासत में लेकर थाना पहुंच गयी. इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई, तो परिजन रंजीत व संजीत कार से थाना पहुंचे और हिरासत में लिये जाने की बात पूछी तो पुलिस वालों ने दोनों को थाने में बैठा लिया. वहीं एक युवक विवाद का वीडियो बना रहा था. इसी बात से पुलिस भड़क गयी.
पुलिस की कार्रवाई की जानकारी जब परिजनों व मुहल्ले के लोगों को हुई, तब सैकड़ों की संख्या में लोग थाना पर पहुंच गये. लोगों को गुस्सा फूट पड़ा और थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया.
हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि एक जमादार हवा में रिवाॅल्वर लेकर लोगों को खदेड़ रहा था. पुलिसकर्मियों में एक ने हवाई फायरिंग की, कुछ ने लाठी चटका लोगों को खदेड़ा, भगदड़ व अफरा-तफरी के बीच भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव किया.
इसमें पुलिस कर्मी व हंगामा कर रहे लोगों को चोटें लगीं. हंगामा की सूचना मिलते ही एएसपी मनीष कुमार भी पहुंचे और थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह के साथ मामले में जांच-पड़ताल की बात कह आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. भगदड़ व अफरा-तफरी के बीच भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने हिरासत में लिये गये लोगों को बांड भरवा कर छोड़ा.