पटना : दो दवा दुकानों और गोदाम में आग दवा, नकदी और अन्य सामान राख

पटना : पीरबहोर थाने के गोविंद मित्रा रोड के लक्ष्मी मार्केट में स्थित दो दवा दुकान गौरव बंधु व राज मेडिको में भीषण अगलगी की घटना हुई. सोमवार अहले सुबह तीन बजे हुई इस अगलगी में करीब 50 लाख की दवा व अन्य सामान जल कर खाक हो गये. गौरव बंधु के काउंटर में रखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 9:23 AM
पटना : पीरबहोर थाने के गोविंद मित्रा रोड के लक्ष्मी मार्केट में स्थित दो दवा दुकान गौरव बंधु व राज मेडिको में भीषण अगलगी की घटना हुई. सोमवार अहले सुबह तीन बजे हुई इस अगलगी में करीब 50 लाख की दवा व अन्य सामान जल कर खाक हो गये.
गौरव बंधु के काउंटर में रखे एक लाख रुपए नकद भी जल गये. इन दोनों दुकानों के गोदामाें में रखी सारा दवाएं भी जल गयीं. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. दीवाली की पूजा करने के बाद दुकान के अंदर बल्ब को जलता छोड़ कर चले गये थे. इस बीच ही तार में शॉर्ट सर्किट हुई और आग लग गयी. मार्केट में कोई नहीं था. इसके कारण आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को घटना होने के डेढ़ घंटे बाद चार बज कर 40 मिनट पर मिली.
दमकल की गाड़ी पहुंचते-पहुंचते अगल-बगल स्थित दुकान वगोदाम में आग लग चुकी थी और स्थिति भयावह हो गयी. घटना पर पहुंची
पांच दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान लोदीपुर फायर स्टेशन के अग्निशाम पदाधिकारी सत्यदेव सिंह, सब ऑफिसर रामाशंकर ठाकुर, सुरेंद्र राम व अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे. फायर अधिकारी ने बताया कि मार्केट में कहीं भी फायर उपकरण नहीं थे. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है.
पहले निकला धुआं और फिर लग गयी आग
बताया जाता है कि गौरव बंधु दुकान ललिता शर्मा की है. यह लक्ष्मी मार्केट के ए-1 व बी-1 में स्थित है. जबकि राज मेडिको दुकान ए-2,बी-2 व बी-3 में स्थित हैं. इसमें दुकान के साथ ही गोदाम भी शामिल हैं. राज मेडिको दुकान राजीव कुमार जायसवाल की है. सभी दुकान व गोदाम एक-दूसरे से सटे हुए हैं. अहले सुबह चार बजे किसी एक दुकान से धुआं निकलने लगा.
लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था. इसके कारण पता नहीं लगा और धुआं आग में तब्दील हो गया. आग धीरे-धीरे भयावह हो गयी और लगातार फैलती चली गयी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को देख कर लोकल पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. इसके बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. दोनों ही दुकानों व गोदामों में 25-25 लाख से अधिक कीमत के सामान जले हैं.

Next Article

Exit mobile version