पटना : नगर आयुक्त शिकायतों की रोजाना करेंगे निगरानी
पटना : शहर में रहने वाले लोग नगर निगम के कंट्रोल रूम में जलजमाव, गंदगी, नाला जाम, बल्ब फ्यूज आदि से संबंधित शिकायत करते है. इन शिकायतों का निष्पादन किया गया या नहीं, इसकी निगरानी नहीं हो रही थी. सोमवार को नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि […]
पटना : शहर में रहने वाले लोग नगर निगम के कंट्रोल रूम में जलजमाव, गंदगी, नाला जाम, बल्ब फ्यूज आदि से संबंधित शिकायत करते है. इन शिकायतों का निष्पादन किया गया या नहीं, इसकी निगरानी नहीं हो रही थी. सोमवार को नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने अंचल में रोजाना शाम सात बजे बैठक करें.
इस बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक, वार्ड सफाई निरीक्षक, सेक्टर प्रवेक्षक व सिटी मैनेजर शामिल होंगे और रोजाना मिलने वाली शिकायतों के निष्पादन स्टेट्स लेंगे. इसकी रिपोर्ट उप नगर आयुक्त (सफाई) को उपलब्ध कराना है. इसके साथ ही उप नगर आयुक्त (सफाई) को निर्देश दिया है कि अंचलों से मिलने वाली रिपोर्ट गोपनीय कोषांग को सौंपेंगे.
दो पदाधिकारी तैनात
पटना. राज्य सरकार ने पटना में जलजमाव की जांच के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय जांच समिति को सहयोग देने के लिए दो पदाधिकारियों की तैनाती की है. इनमें बीपीएससी के सचिव आइएएस अधिकारी केशव रंजन प्रसाद और बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी में ओएसडी के पद पर तैनात बिप्रसे पदाधिकारी सतीश रंजन सिन्हा शामिल हैं. इन्हें 30 अक्तूबर तक एक सप्ताह के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.