पटना :सरकार देगी 14 लाख निबंधित श्रमिकों का अंशदान : मंत्री
पटना : श्रम संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विभागीय बैठक कर बताया है कि बिहार में राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ लगभग 13 लाख श्रमिकों को मिलना है, लेकिन अभी तक बिहार में मात्र 1.5 लाख श्रमिक ही इस योजना से जुड़े हैं. योजना में संगठित और संगठित हर वर्ग के मजदूरों, […]
पटना : श्रम संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विभागीय बैठक कर बताया है कि बिहार में राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ लगभग 13 लाख श्रमिकों को मिलना है, लेकिन अभी तक बिहार में मात्र 1.5 लाख श्रमिक ही इस योजना से जुड़े हैं. योजना में संगठित और संगठित हर वर्ग के मजदूरों, शिक्षकों एवं अन्य को जोड़ा जाना है. इसलिए मंत्री ने कहा कि भवन निर्माण के तहत श्रम विभाग में निबंधित 14 लाख श्रमिकों का अंशदान के रूप में 55 से 200 रुपये बिहार सरकार देगी.
इसको लेकर विचार किया गया है, ताकि सभी मजदूर इस योजना का लाभ ले सके. बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण योजना के तहत वैसे निबंधित श्रमिक जिनका निबंधन आधार कार्ड से लिंक हो चुका है. स्वीकृति के बाद श्रमिकों को योजना से जाेड़ा जायेगा. श्रम लाइसेंस अनुज्ञप्ति देने में एवं निर्माण श्रमिकों के निबंधन करने में अगर किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत पायी जायेगी, तो संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.