बिहार नहीं संभल रहा तो इस्तीफा दें नीतीश – तेजस्वी

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि बिहार नहीं संभल रहा है, तो सीएम पद से नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. बिहार में गुंडों, बलात्कारियों, माफियाओं, अपराधियों, दु:शासनों और राक्षसों का राज है. तेजस्वी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 5:53 AM

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि बिहार नहीं संभल रहा है, तो सीएम पद से नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. बिहार में गुंडों, बलात्कारियों, माफियाओं, अपराधियों, दु:शासनों और राक्षसों का राज है. तेजस्वी ने लिखा है कि प्रदेश में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनकी चंदा वसूली की लक्ष्य के खातिर कितनी माताओं की गोद सूनी हो गयी है. अनगिनत बहनों के सुहाग उजड़ गये हैं. बच्चे अनाथ हो गये हैं. ऐसे में राजनीति से हटकर कम- से- कम मानवता को ही ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था को ठीक करिए.

Next Article

Exit mobile version