छठ में गांव जाएं तो घर की सुरक्षा करें तय, सूने घर रहते हैं चोरों के निशाने पर
पटना : पटना में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. दीपावली को लेकर गांव गये कई लोगों के घरों में चोरी की घटनाएं घटित हुई. इस दौरान चोरों ने सारा कीमती सामान चुरा लिया. इन चोरों का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि जैसे ही लोग घर में ताला लगा कर अपने पूरे परिवार के साथ गांव […]
पटना : पटना में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. दीपावली को लेकर गांव गये कई लोगों के घरों में चोरी की घटनाएं घटित हुई. इस दौरान चोरों ने सारा कीमती सामान चुरा लिया. इन चोरों का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि जैसे ही लोग घर में ताला लगा कर अपने पूरे परिवार के साथ गांव या अन्य जगहों पर जा रहे है तो वहां चोर धमक रहे हैं. 25 अक्तूबर को दीघा-आशियाना नगर के पुष्पांजलि अपार्टमेंट में रहने वाले रविरंजन सिन्हा अपने गया स्थित पैतृक घर सपरिवार गये.
चोरों को इस बात की जानकारी हो गयी और उसी रात उनके फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरों ने सारा कीमती सामान चोरी कर लिया. आखिर चोरों को तुरंत ही कैसे जानकारी मिल गयी कि रविरंजन सिन्हा पूरे परिवार के साथ पैतृक घर चले गये हैं. इससे स्पष्ट है कि चोरों का नेटवर्क काफी फैल गया है और तुरंत ही वैसे घरों की जानकारी हासिल हो जा रही है, जहां घर बंद कर लोग अन्यत्र चले गये हैं.
गली-मुहल्लों में गश्ती करने का एसएसपी ने दिया निर्देश
एसएसपी गरिमा मलिक ने छठ पर्व के दौरान घरों की सुरक्षा के लिए सभी डीएसपी व थानाध्यक्ष को गली-मुहल्लों में गश्ती कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही देर रात घूमने वाले संदिग्ध लोगों को पकड़ने और सत्यापन के बाद छोड़ने का निर्देश दिया है.
सिर्फ पुलिस के भरोसे नहीं, खुद रहें अलर्ट
अगर आप पूरे परिवार के साथ अन्यत्र जा रहे हैं तो कुछ ऐसी व्यवस्था करनी होगी ताकि घर में चोरी होने से बचाया जा सके. अपने घर की सुरक्षा के लिए केवल पुलिस के भरोसे नहीं रहें, बल्कि खुद अलर्ट रहें.
सेंसर लगे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस, सेफ्टी डिपोजिट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
घर से बाहर जाने के पहले पुलिस को सूचित कर दें ताकि उस इलाके की ओर विशेष ध्यान रहे.
किसी रिश्तेदार को घर में रहने के लिए आग्रह करें. पड़ोसी को भी गांव जाने की जानकारी दे दें.
घर के मेन गेट पर सिक्यूरिटी अलार्म लगाये.
अगर घर अंधेरे में है तो फिर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कर दें.
कुत्ता को भी निगरानी के लिए छोड़ सकते हैं.
अगर आपके घर में नौकर काम करते हैं तो उसे कतई नहीं बताये कि कब तक आना है.